trendingNow12725078
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

BCCI Contracts: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी, ईशान-श्रेयस की वापसी, युवाओं की चमकी किस्मत

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी बोर्ड ने वापस बुला लिया है. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है.   

Ishan Kishan and shreyas Iyer
Ishan Kishan and shreyas Iyer
Kavya Yadav|Updated: Apr 21, 2025, 11:58 AM IST
Share

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी बोर्ड ने वापस बुला लिया है. इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉनट्रैक्ट में जगह मिली. हालांकि, ग्रेड-ए प्लस की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.

ग्रेड-ए में कौन-कौन?

2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड-ए प्लस में चार खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. वहीं, बाकी ग्रेड में बदलाव देखने को मिला है. ग्रेड-ए में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं. यह वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 तक लागू है.

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछली बार सजा के तौर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. दोनों ने बीसीसीआई के आदेश को तरजीह नहीं दी थी. हालांकि, अब दोनों के नाम लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर को ग्रेड-बी में रखा गया है जबकि ईशान किशन ग्रेड-सी में शामिल हैं.

युवाओं की चमकी किस्मत

टीम इंडिया में हाल ही में डेब्यू करने वाले कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत भी चमक गई है. लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, आकाश दीप, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार, शिवम दुबे समेत कई प्लेयर्स को लिस्ट में शामिल किया गया है. चारो ग्रेड में मिलाकर कुल 34 प्लेयर्स को लिस्ट में जगह मिली है. 

देखें प्लेयर्स की लिस्ट

ग्रेड-A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.

ग्रेड-A: हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत.

ग्रेड-B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर.

ग्रेड-C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

किस ग्रेड की कितनी सैलरी?

A+ ग्रेड – 7 करोड़ रुपये सालाना

A ग्रेड – 5 करोड़ रुपये सालाना

B ग्रेड – 3 करोड़ रुपये सालाना

C ग्रेड – 1 करोड़ रुपये सालाना

 

Read More
{}{}