trendingNow12835914
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

वह अभी भी... लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग नहीं कर पाएंगे ऋषभ पंत? BCCI ने दिया ताजा अपडेट

Rishabh Pant Injury Update: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद से वह मैदान में लौटे नहीं हैं. सब्स्टीट्यूट के तौर पर उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाद में अपडेट दिया कि उनकी बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

वह अभी भी... लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग नहीं कर पाएंगे ऋषभ पंत? BCCI ने दिया ताजा अपडेट
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 11, 2025, 05:27 PM IST
Share

Rishabh Pant Injury Update: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद से वह मैदान में लौटे नहीं हैं. सब्स्टीट्यूट के तौर पर उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाद में अपडेट दिया कि उनकी बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल है कि क्या ऋषभ पंत इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इस बीच दूसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले BCCI ने ऋषभ पंत को लेकर एक और ताजा अपडेट जारी किया.

BCCI ने दिया ताजा अपडेट

BCCI ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से पहले एक पोस्ट शेयर कर ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट दिया. BCCI ने बताया कि पंत अभी भी चोट से उबर रहे हैं इसलिए दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. बोर्ड ने अपडेट में बताया, 'ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है. ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे.'

पहले दिन आया था ये अपडेट

मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन में ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे. इसके कुछ समय बाद BCCI ने एक अपडेट में कहा, 'टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. ऋषभ की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं.' 

चोटिल हो गए थे पंत

पंत को यह चोट इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर के दौरान लगी, जब वह जसप्रीत बुमराह की लेग-साइड गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे. पंत ने डाइव लगाई तो गेंद उनकी बाईं तर्जनी उंगली पर लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ. टीम के फिजियो कमलेश जैन ने उनका इलाज किया और उनकी उंगलियों पर पट्टियां बांधी गई, लेकिन ओवर पूरा करने के कुछ देर बाद ही पंत मैदान से बाहर चले गए.

क्या बैटिंग के लिए उतरेंगे पंत?

पंत की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. न केवल स्टंप के पीछे उनकी भूमिका के कारण, बल्कि इस सीरीज में बल्ले से उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण भी. पंत ने दो टेस्ट मैचों में 85.50 की औसत से 342 रन बनाए हैं, जिसमें हेडिंग्ले में शुरुआती मैच में दो शतक शामिल हैं. भारत अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज से जल्द वापसी की उम्मीद कर रहा है. देखना यह होगा कि अपनी बैटिंग आने तक पंत पूरी तरह रिकवर हो पाते हैं या नहीं.

Read More
{}{}