trendingNow12746795
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने दोहराई गलती...BCCI ने ठोक दिया लाखों का जुर्माना, आशीष नेहरा भी नहीं बच पाए

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में मंगलवार (6 मई) को मुंबई इंडियंस को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने बारिश से प्रभावित मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.

हार्दिक पांड्या ने दोहराई गलती...BCCI ने ठोक दिया लाखों का जुर्माना, आशीष नेहरा भी नहीं बच पाए
Rohit Raj|Updated: May 07, 2025, 02:23 PM IST
Share

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में मंगलवार (6 मई) को मुंबई इंडियंस को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने बारिश से प्रभावित मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए भारी जुर्माना लगाया गया. गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा भी जुर्माने से नहीं बच पाए. उन्हें खेल भावना के विपरीत व्यवहार के लिए दंडित किया गया.

हार्दिक के साथ मुंबई के सभी खिलाड़ी भी नपे

हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाने के बाद आईपीएल की ओर बयान भी जारी किया गया. इसके अनुसार, ''चूंकि आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत उनकी टीम का यह सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.'' प्रभावित खिलाड़ी और कन्कशन सब्स्टीट्यूट सहित मुंबई टीम के प्रत्येक सदस्य पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया.

ये भी पढ़ें: ​1 ओवर में 11 गेंद फेंकने वाले गेंदबाज...IPL की शर्मनाक लिस्ट में मोहम्मद सिराज से लेकर हार्दिक पांड्या तक का नाम

क्या थी नेहरा की गलती?

आईपीएल द्वारा दी गई जानकारी में नेहरा के उल्लंघन का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया. गुजरात के कोच बारिश से बाधित मैच के दौरान पूरे समय बेचैन दिखे और मैदानी अंपायरों के साथ गरमागरम बहस करते हुए देखे गए. आईपीएल ने कहा, ''गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. उन्होंने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया - जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है - और मैच रेफरी के फैसले को स्वीकार किया.''

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान से तनाव के बीच कैंसिंल होंगे आईपीएल के मैच? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

मैच में क्या हुआ?

मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए. इसके बाद गुजरात की पारी के दौरान 2 बार बारिश ने खलल डाला. 14वें ओवर और 18वें ओवर के बाद खेल को रोका गया. बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार गुजरात को जीत के लिए 19 ओवर में 147 रन का टारगेट दिया गया. गुजरात ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

Read More
{}{}