trendingNow12670489
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL शुरू होने से पहले ही बढ़ी BCCI की टेंशन, कोलकाता-लखनऊ मैच पर छाए संकट के बादल

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू होगा. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL शुरू होने से पहले ही बढ़ी BCCI की टेंशन, कोलकाता-लखनऊ मैच पर छाए संकट के बादल
Rohit Raj|Updated: Mar 05, 2025, 09:45 PM IST
Share

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू होगा. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. कोलकाता ने पिछले साल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस कारण उसे ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी मिली है.

कोलकाता पुलिस ने बढ़ाई टेंशन

टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने एक बड़ी चुनौती सामने आई है. ईडन गार्ड्नस में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच होना है. उसी दिन रामनवमी भी है. ऐसे में कोलकाता पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थता जताई है. अब बीसीसीआई को शेड्यूल में थोड़ा बदलाव करना पड़ा सकता है.

ये भी पढ़ें: रचिन रवींद्र-केन विलियम्सन ने लाहौर में मचाया तहलका, 'डबल सेंचुरी' से लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

खेल मंत्री से मिले अधिकारी

रामनवमी और आईपीएल मैच एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा अधिकारियों के सामने बड़ी समस्या आ गई है. इस दिन कोलकाता में कई धार्मिक जुलूस निकलेंगे. सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है, जिससे कार्यक्रम की व्यवहार्यता के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अधिकारियों ने राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास के साथ इसे लेकर बात की है.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: केन विलियम्सन ने वनडे क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड, सचिन-लारा और विराट के क्लब में शामिल

पहले भी हो चुका है ऐसा

खेल मंत्री ने सीएबी को अपने समर्थन का आश्वासन दिया है और समाधान निकालने के लिए कोलकाता पुलिस के साथ चर्चा करने का वादा किया है. इस मैच का महत्व कोलकाता के उद्योगपति संजीव गोयनका के साथ लखनऊ के स्वामित्व संबंधों और टीम में स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के हालिया जुड़ाव के कारण बढ़ गया है. इस तरह के शेड्यूलिंग विवाद आईपीएल के लिए नए नहीं हैं. 2024 में इसी तरह का मुद्दा तब सामने आया जब केकेआर का मैच रामनवमी के साथ मेल खाया था. तब शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा था. इस बीच, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान घोषित किया है. वेंकटेश अय्यर टीम के उप-कप्तान होंगे.

Read More
{}{}