trendingNow12838502
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

लॉर्ड्स की बालकनी में बेन स्टोक्स का 'सरफराज मोमेंट', देखकर नहीं रुकेगी हंसी, ट्रोल हुआ अंग्रेज कप्तान

Ben Stokes Yawning: क्रिकेट मैच के दौरान नींद आना कोई नई बात नहीं है. कभी-कभी खिलाड़ी मैच खेलने के दौरान स्टेडियम में ही जम्हाई लेने लगते हैं तो कभी पवेलियन में बैठे-बैठे सोने लगते हैं. दर्शकों को तो स्टैंड में सोते हुए कई बार देखा गया है.

लॉर्ड्स की बालकनी में बेन स्टोक्स का 'सरफराज मोमेंट', देखकर नहीं रुकेगी हंसी, ट्रोल हुआ अंग्रेज कप्तान
Rohit Raj|Updated: Jul 13, 2025, 05:21 PM IST
Share

Ben Stokes Yawning: क्रिकेट मैच के दौरान नींद आना कोई नई बात नहीं है. कभी-कभी खिलाड़ी मैच खेलने के दौरान स्टेडियम में ही जम्हाई लेने लगते हैं तो कभी पवेलियन में बैठे-बैठे सोने लगते हैं. दर्शकों को तो स्टैंड में सोते हुए कई बार देखा गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वह बालकनी में बैठे-बैठे जम्हाई लेते हुए नजर आए. यह सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तुरंत वायरल हो गया.

तीसरे दिन का मजेदार पल

रविवार (13 जुलाई) को लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को हल्की जम्हाई लेते हुए देखा गया.  यह दिन की शुरुआत में एक मजेदार पल बन गया. दरअसल, तीसरे दिन का खेल दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के साथ समाप्त हुआ था, जिसका दबाव शायद स्टोक्स पर हावी था. स्काई क्रिकेट ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद तो फैंस ने कई मजेदार कमेंट किए.

ये भी पढ़ें: 130 करोड़ की हवेली, 'फ्लाइंग' कार...वीरेंद्र सहवाग की लग्जरी लाइफस्टाइल, इतना है नेट वर्थ

स्टोक्स की जम्हाई और शास्त्री की टिप्पणी

तीसरे दिन के खेल के सभी दबाव ने शायद स्टोक्स को घेर लिया था और चौथे दिन की सुबह भी वह पूरी तरह से तैयार नहीं दिख रहे थे. पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऑन-एयर कहा, 'गुड मॉर्निंग, बेन.' जैसे ही स्टोक्स को लॉर्ड्स की बालकनी में जम्हाई लेते हुए कैमरे में कैद किया गया, उनके चेहरे पर तुरंत एक मुस्कान आ गई.

 

 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल-जैक क्रॉली 'विवाद' में सुनील गावस्कर का IPL कनेक्शन, जोनाथन ट्रॉट पर क्यों भड़के अनिल कुंबले?

बोरिंग बैजबॉल...

स्टोक्स की जम्हाई को फैंस ने 'बैजबॉल' से जोड़ दिया. लोगों का कहना है कि इंग्लैंड ने इस मैच में इतनी बोरिंग बैटिंग की है कि स्टोक्स को नींद आ रही है. इस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने कई सालों बाद धीमी बल्लेबाजी की. हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के रहते हुए यह शायदा पहला मौका था जब पहली पारी में इंग्लैंड ने धीमी बैटिंग की. स्टोक्स के लिए यह टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अब तक अच्छा नहीं रहा है. वह पहली पारी में 110 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया था.

Read More
{}{}