trendingNow12608607
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

BCCI के आदेश के बाद एक्शन में बंगाल क्रिकेट, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को नहीं मिली ये खास सुविधा

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया ने रविवार को अभ्यास भी किया.

BCCI के आदेश के बाद एक्शन में बंगाल क्रिकेट, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को नहीं मिली ये खास सुविधा
Rohit Raj|Updated: Jan 20, 2025, 06:21 AM IST
Share

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया ने रविवार को अभ्यास भी किया. इस दौरान यह देखने को मिला कि बंगाल क्रिकेट की ओर से भारतीय टीम को कोई स्पेशल सुविधा नहीं दी गई है. बीसीसीआई के एक बड़े फैसले के बाद ऐसा किया गया है.

एक बस में करनी होगी यात्रा

बीसीसीआई द्वारा जारी दस सूत्रीय नीति दस्तावेज के अनुसार टीम के खिलाड़ी अब एक ही बस में यात्रा करेंगे. इससे पहले कुछ खिलाड़ी अलग-अलग गाड़ियों में स्टेडियम या होटल पहुंचते थे. इस दस्तावेज को आगामी हफ्तों में होने वाले भारत-इंग्लैंड मैचों की मेजबानी करने वाले विभिन्न राज्य संघों को भेज दिया गया है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने रविवार को ईडन गार्डन्स में ट्रेनिंग के पहले दिन पुष्टि की कि उनके संघ ने नीति दस्तावेज के अनुसार भारतीय टीम के लिए व्यवस्था की है.

बंगाल क्रिकेट ने क्या कहा?

स्नेहाशीष गांगुली ने पीटीआई को बताया, ''खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के 10-सूत्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए अलग से कोई परिवहन व्यवस्था नहीं की है. भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है. क्रिकेटरों के लिए कोई निजी वाहन नहीं होगा.  हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जो स्पष्ट रूप से बताते हैं कि सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और खेलों के लिए टीम के साथ यात्रा करने की उम्मीद है.''

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से 14 महीने में कितनी बदली टीम इंडिया? 3 साल से भारत का नंबर-1 बॉलर हो गया बाहर

टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई का फैसला

टीम बस से ट्रेनिंग और मैचों के लिए आने-जाने वाली पूरी टीम बीसीसीआई द्वारा पिछले सप्ताह टेस्ट क्रिकेट में भारत के हालिया खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए एक बैठक के बाद सामने रखे गए बिंदुओं में से एक था. बैठक में मुख्य कोच गौतम गंभीर, टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा, चयनकर्ता अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में क्या होगी Playing XI? इन प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत! कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें ये खिलाड़ी

कोच और चयनकर्ता से लेनी होगी मंजूरी

नीति दस्तावेज में कहा गया है कि किसी खिलाड़ी को ट्रेनिंग या मैचों के लिए बाकी टीम से अलग यात्रा करने के लिए मुख्य कोच या मुख्य चयनकर्ता से पहले मंजूरी लेनी होगी. सभी खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने से पहले पूरे ट्रेनिंग सेशन या खेल समाप्त होने तक इंतजार करना होगा.

Read More
{}{}