trendingNow12790241
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

विराट कोहली तक आई बेंगलुरु भदगड़ हादसे की आंच, पुलिस में शिकायत दर्ज, क्या होगा एक्शन?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि 4 जून को आरसीबी के विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान भदगड़ मच गई, जिसमें 11 जानें चली गईं.

विराट कोहली तक आई बेंगलुरु भदगड़ हादसे की आंच, पुलिस में शिकायत दर्ज, क्या होगा एक्शन?
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 06, 2025, 09:18 PM IST
Share

Virat Kohli Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ हादसे की आंच भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तक आ गई है. दरअसल, उनके खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि 4 जून को आरसीबी के विक्ट्री सलिब्रेशन के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 जानें चली गईं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज

दरअसल, कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में विराट कोहली के खिलाफ शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है. इसके जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी. गुरूवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. स्टेडियम के अंदर समारोह चल रहा था, लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 मौतें हो गईं.

इन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया. बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया, जो केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष - व्यवसाय मामले) को भी गिरफ्तार किया, जो डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे. यह विजय समारोह की प्रभारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है.

आरसीबी ने जीता पहला खिताब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर अपना पहला खिताब जीता. इसके साथ ही विराट कोहली और आरसीबी फैंस का ट्रॉफी जीतने का सपना भी पूरा हुआ. आरसीबी की टीम इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई. 18वें सीजन में आरसीबी का पहली ट्रॉफी जीतने विराट कोहली के लिए बेहद भावुक पल था. इस जीत के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.

इनपुट - आईएएनएस

Read More
{}{}