trendingNow12820743
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऋषभ पंत के लिए चेतावनी, दोबारा की ये गलती तो सीरीज से होना पड़ सकता है बाहर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमें 2 जुलाई को सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इस मुकाबले से पहले पिछले मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकने वाले ऋषभ पंत के लिए चेतावनी आ चुकी है. उन्होंने पिछले टेस्ट में जो गलती की यदि वह इसे दोहराते हैं तो सीरीज से ही पत्ता साफ हो सकता है.   

Rishabh Pant
Rishabh Pant
Kavya Yadav|Updated: Jun 29, 2025, 11:56 PM IST
Share

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमें 2 जुलाई को सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इस मुकाबले से पहले पिछले मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकने वाले ऋषभ पंत के लिए चेतावनी आ चुकी है. उन्होंने पिछले टेस्ट में जो गलती की यदि वह इसे दोहराते हैं तो सीरीज से ही नहीं बल्कि टीम इंडिया से भी महीनों तक बाहर रहना पड़ सकता है. पिछले मैच की पहली पारी में शतक ठोकने के बाद पंत ने बड़ी गलती कर दी थी, लेकिन अब उनके लिए अलर्ट आ चुका है. 

दोबारा न करें ये गलती

ऋषभ पंत ने पिछले मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था और इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा दी थीं. इन शतकों के बाद पंत ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली. उन्होंने पहली पारी में 134 रन ठोके और फिर अपने सेलीब्रेशन से सुर्खियां बटोर लीं. पंत ने हैंडस्प्रिंग सेलीब्रेशन किया जिसमें वह मास्टर हैं. आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में भी पंत ने शतक के बाद उन्होंने इसी अंदाज में सेलीब्रेट किया था. लेकिन उन्हें ये गलती दोबारा नहीं करनी है. अब 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का इलाज करने वाले सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने उन्हें चेतावनी दी है. 

फिर से हो सकती है दिक्कत

दिनशॉ पारदीवाला ने द टेलीग्राफ से कहा, 'ऋषभ ने बचपन में जिम्नास्टिक सीख रखी है, जिसकी वजह से वह काफी फुर्तीले और लचीले भी हैं. 'कलाबाजी' एक परफेक्ट और अच्छी तरह से प्रैक्टिस की गई मूव है, लेकिन यह जरूरी नहीं है. पंत बहुत लकी थे कि वह उस कार एक्सीडेंट में जिंदा बच गए क्योंकि उस तरह के हादसे में मौत की आशंका काफी ज्यादा होती है.'

ये भी पढे़ं.. बुमराह के वर्क लोड का बड़ा 'झोल'... मैनेज नहीं कर पा रहा टीम मैनेजमेंट, दिग्गज का बवाली बयान

2022 में हुआ था कार एक्सीडेंट

दिनशॉ पारदीवाला आगे कहा, 'इस तरह की दुर्घटना में, जिसमें कार पलट जाती है और आग लग जाती है मौत का जोखिम काफी होता है.' हालांकि, दूसरी पारी में सेंचुरी के बाद पंत ने सेलीब्रेशन बदल दिया था. गावस्कर ने उन्हें फ्रंट फ्लिप के लिए कहा, लेकिन पंत ने इसे टाल दिया था. 

Read More
{}{}