trendingNow12618178
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PAK फैंस को जिसका डर था वही हुआ! PCB ने सुनाई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. मेजबान पाकिस्तान ने अभी तक इस ICC इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने फैंस को एक बुरी खबर सुनाई है.

PAK फैंस को जिसका डर था वही हुआ! PCB ने सुनाई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को झटका
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 26, 2025, 06:46 PM IST
Share

Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस ICC टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है, लेकिन मेजबान पाकिस्तान ने ही अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. अब पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, उनके फैंस को जिस बात का डर था, वही हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जोर का झटका लगा है, जिसकी पुष्टि उनके क्रिकेट बोर्ड ने खुद की है.

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टखने की चोट के कारण युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, जिसके लिए वह लंदन में उपचार करा रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस दुआ कर रहे थे कि यह युवा ओपनर बल्लेबाज आगामी टूर्नामेंट के लिए फिट होकर टीम में शामिल रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सैम को इस महीने के शुरु में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टखने में फ्रैक्चर हो गया था. नकवी ने पत्रकारों से कहा कि सैम के भविष्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा और वह व्यक्तिगत रूप से उनके 'रिहैबिलिटेशन' की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. 

फिट होने में लगेगा समय

नकवी ने कहा, 'मैं हर रोज उनके डॉक्टरों से बातचीत कर रहा हूं और अगले कुछ दिनों में उनके टखने का प्लास्टर हट जाएगा.' उन्होंने कहा, 'लेकिन उनके पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा और हम सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके भविष्य के करियर को जोखिम में नहीं डालने जा रहे हैं. वह हमारे अहम खिलाड़ी हैं और हम उन्हें पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं, चाहे जितना भी समय लगे. मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी प्रगति पर नजर रख रहा हूं.' 

अब होगा पाकिस्तान टीम का ऐलान!

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है, क्योंकि वे यह जानने का इंतजार कर रहे थे कि सैम 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. उम्मीद है सैम के अपडेट के बाद अब पाकिस्तान की टीम जल्द ही सामने आ जाएगी. आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में चुने गए सैम ने दक्षिण अफ्रीका में शानदार फॉर्म में रहते हुए दो वनडे शतक जड़े थे, लेकिन इस दौरान सीमा रेखा के पास उन्हें चोट लग गई. फखर जमां अब सैम की जगह लेंगे, जबकि अब्दुल्लाह शफीक के स्थान पर शान मसूद और इमाम उल हक के नाम पर विचार किया जा रहा है.

Read More
{}{}