trendingNow12052940
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AFG: अफगानिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज स्पिनर राशिद खान टी20 सीरीज से बाहर

India vs Afghanistan: भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा. दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

राशिद खान टी20 सीरीज से बाहर
राशिद खान टी20 सीरीज से बाहर
Tarun Vats|Updated: Jan 10, 2024, 03:35 PM IST
Share

India vs Afghanistan T20 Series : भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होनी है. सीरीज शुरू होने से पहले ही अफगानिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा. दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

अभी फिट नहीं हैं राशिद

राशिद खान को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राशिद अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. वह सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि इस टी20 सीरीज खेलने के लिए दोनों ही देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अभी तक भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कभी हार नहीं मिली है.

डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'राशिद खान अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्दी से मैच फिट हो जाएं. राशिद का इलाज टीम की मेडिकल टीम कर रही है. डॉक्टर उन्हें ट्रीटमेंट दे रहे हैं. हम इस सीरीज में उन्हें काफी मिस करेंगे.'

राशिद की खलेगी कमी

जादरान ने आगे कहा, 'राशिद के अलावा टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हम भरोसा कर सकते हैं. मैं ये कह सकता हूं कि वे सभी अच्छा प्रदर्शन करें. राशिद के बिना हम थोड़ा संघर्ष कर सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है. हालांकि ये क्रिकेट है और हमें यहां पर हर तरह की परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करना होता है.' राशिद आईपीएल के अलावा दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं. वह अफगानिस्तान की कप्तानी भी संभाल चुके हैं. 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान (चोटिल).

Read More
{}{}