trendingNow12802904
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बड़ा खुलासा: 'रिटायर होकर लीग क्रिकेट खेलो...', करुण नायर को एक्स-क्रिकेटर ने दी थी रिटायर होने की सलाह

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर एक रिकॉर्ड तिहरा शतक जड़ने के बावजूद अचानक टीम से बाहर होने के आठ साल बाद नायर को एक बार फिर मौका मिला है.

बड़ा खुलासा: 'रिटायर होकर लीग क्रिकेट खेलो...', करुण नायर को एक्स-क्रिकेटर ने दी थी रिटायर होने की सलाह
Rohit Raj|Updated: Jun 16, 2025, 01:45 PM IST
Share

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर एक रिकॉर्ड तिहरा शतक जड़ने के बावजूद अचानक टीम से बाहर होने के आठ साल बाद नायर को एक बार फिर मौका मिला है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी जगह बनाई.

नायर का सनसनीखेज खुलासा

हेडिंग्ले में 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में उनके शामिल होने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं. इसी बीच, नायर ने खुलासा किया है कि कुछ समय पहले ही उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी गई थी. करीब दो साल पहले एक 'प्रमुख भारतीय क्रिकेटर' ने उन्हें सलाह दी थी कि अब संन्यास लेने और विदेशी टी20 लीगों के माध्यम से अपना भविष्य सुरक्षित करने का समय आ गया है. ऐसा बीसीसीआई नियमों के अनुसार, केवल तभी संभव था जब वह अपने बीसीसीआई संबंधों को समाप्त कर दें.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के निशाने पर 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करते ही वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी को छोड़ देंगे पीछे

खुद को कोसते नायर

करुण नायर ने डेली मेल को बताया, ''मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि इन लीगों में पैसा मुझे सुरक्षित कर देगा. ऐसा करना आसान होता, लेकिन मैं जानता था कि पैसे की परवाह किए बिना मैं इतनी आसानी से हार मानने के लिए खुद को कोसता.''

ये भी पढ़ें: '7 क्रिकेटर्स के करियर हुए बर्बाद... धोनी को कप्तानी से हटाने की मिली थी वॉर्निंग', पूर्व क्रिकेटर का विस्फोटक खुलासा

उम्मीद कभी नहीं छोड़ने वाला था: करुण नायर

करुण नायर ने आगे कहा, ''मैं भारत के लिए फिर से खेलने की उम्मीद कभी नहीं छोड़ने वाला था. यह दो साल से भी पहले की बात है और देखिए हम अब कहां हैं. यह पागलपन है, लेकिन अंदर ही अंदर मैं जानता था कि मैं काफी अच्छा था.'' नायर ने डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में भी धमाल मचाया है. नॉर्थम्प्टनशायर के साथ उनका काउंटी चैम्पियनशिप का अनुभव भी टीम के काम आएगा. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2023-24 सीजन में 56.61 की औसत से 736 रन बनाए थे.

Read More
{}{}