trendingNow12848034
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

रोहित शर्मा की चोट का बड़ा खुलासा... पूर्व सेलेक्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 5 महीने बाद खोला राज, बोले- उन्हें आराम नहीं मिला..

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए आईसीसी खिताबों का सूखा खत्म करने वाले रोहित शर्मा पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं. पहले हिटमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद टेस्ट रिटायरमेंट पर बड़ा मुद्दा साबित हुए. अब उन्हें लेकर नया खुलासा देखने को मिला है.   

Rohit Sharma
Rohit Sharma
Kavya Yadav|Updated: Jul 20, 2025, 04:21 PM IST
Share

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए आईसीसी खिताबों का सूखा खत्म करने वाले रोहित शर्मा पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं. पहले हिटमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद टेस्ट रिटायरमेंट पर बड़ा मुद्दा साबित हुए. अब उन्हें लेकर नया खुलासा देखने को मिला है. पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने रोहित शर्मा को लेकर बात की और बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कप्तान इंजर्ड थे. उन्होंने उनकी बहादुरी की तारीफ भी की. 

भारत ने जीता था फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अजेय साबित हुई थी. भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर खिताबी जीत दर्ज की थी. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का टैग भी लग चुका था. उस दौरान भारत ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 

इंजर्ड थे हिटमैन?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल थी. उन्होंने कहा, 'उन्हें थोड़ा और खेलना चाहिए था. मुझे लगा कि शायद कुछ और साल. रोहित शर्मा पिछले चार-पाँच महीनों से हैमस्ट्रिंग की चोट से भी जूझ रहे थे. उन्हें ज्यादा आराम नहीं मिला. मुझे लगा कि वह थोड़ा और खेल सकते थे क्योंकि वह शानदार बैटिंग कर रहे थे. आप जानते ही हैं, वह 10, 15 या 20 रन बनाते थे, लेकिन हुक शॉट  उनकी पहचान थी और यह कमाल था.'

ये भी पढे़ं... IND-PAK मैच पर बवाल... रद्द हुआ मैच, WCL के प्रायजकों ने भी मांगी माफी

कब एक्शन में दिखेंगे हिटमैन?

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं. अब फैंस मैदान में उनकी झलक देखने को बरकरार रहते हैं. हालांकि, रोहित-कोहली जल्द लिमिटेड ओवर की सीरीज में नजर आ सकते हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को 6 मैचों की सीरीज का ऑफर रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसपर पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. ऐसे में रोहित-कोहली जल्द ही वनडे मुकाबलों में नजर आ सकते हैं.

Read More
{}{}