trendingNow12647777
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर, पूरे टूर्नामेंट से बाहर ये मैच विनर प्लेयर, भारतीय खिलाड़ी को जगह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के बीच में एक बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर चोट के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.

RCB फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर, पूरे टूर्नामेंट से बाहर ये मैच विनर प्लेयर, भारतीय खिलाड़ी को जगह
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 15, 2025, 08:36 PM IST
Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के बीच में एक बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर चोट के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, श्रेयंका पाटिल 2025 महिला प्रीमियर लीग (WPL) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली RCB ने सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस अनुभवी खिलाड़ी को मिली जगह

डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रेयंका की जगह अनुभवी स्नेह राणा को स्क्वॉड से जोड़ा है. कैंप में श्रेयंका की जगह लेने वाली स्नेह पहले डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स (GG) के लिए खेल चुकी हैं और उनकी कप्तानी भी कर चुकी हैं. अब वह स्मृति मंधाना की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी में 30 लाख रुपये में शामिल हो गई हैं. उनकी मौजूदगी से आरसीबी के स्पिन-बॉलिंग लाइन-अप को और अधिक अनुभव मिलेगा, जिसने अब अपने पहली पसंद के स्पिन गेंदबाजों को खो दिया है.

RCB की खिताबी जीत में निभाई बड़ी भूमिका

आरसीबी के लिए 15 मैच खेल चुकीं और 2023 से अब तक 19 विकेट चटका चुकीं श्रेयंका चोट के कारण डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन से बाहर हो गई हैं. वह डब्ल्यूपीएल 2024 में 8 मैचों में 13 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी थीं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 4-12 विकेट लिए थे, जिससे आरसीबी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहली बार खिताब जीतने में मदद मिली. डब्ल्यूपीएल 2025 में आरसीबी के लिए श्रेयंका की उपलब्धता को लेकर तब सवाल उठे थे, जब वह वडोदरा में चल रहे टूर्नामेंट के पहले चरण में टीम के साथ नहीं दिखीं. 

सूत्रों ने 'आईएएनएस' को बताया कि पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से बाहर चल रहीं श्रेयंका पिंडली की चोट से जूझ रही हैं. सूत्रों ने कहा, 'स्नेह टीम के साथ हैं और अगर श्रेयंका बिल्कुल भी नहीं खेलतीं तो उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया जाना था. लेकिन शनिवार को जब यह स्पष्ट हो गया कि श्रेयंका डब्ल्यूपीएल 2025 के शेष मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, तो स्नेह को उनकी जगह लेने का निर्णय लिया गया.' श्रेयंका की अनुपस्थिति ने गेंदबाजी विभाग में आरसीबी की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. डब्ल्यूपीएल 2025 अभियान शुरू करने से पहले टीम ने घुटने की चोटों के कारण डब्ल्यूपीएल 2024 की जीत में अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों आशा सोभना और सोफी मोलिनक्स की सेवाएं खो दी थीं.

RCB की दमदार शुरुआत

सोफी डिवाइन (मानसिक स्वास्थ्य ब्रेक) और केट क्रॉस (पीठ की चोट) के हटने से आरसीबी की ताकत और कम हो गई. अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद आरसीबी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रनों का पीछा करते हुए अपने खिताब की रक्षा की शानदार शुरुआत की. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 26 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, जबकि कनिका आहूजा के नाबाद 30 और एलिस पेरी के 57 रनों की बदौलत आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सबसे बड़े सफल लक्ष्य का पीछा करने का नया रिकॉर्ड बनाया. आरसीबी का अगला मुकाबला वडोदरा में दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

Read More
{}{}