Sunil Gavaskar Lucky Jacket: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया है. उसने ओवल में आखिरी मुकाबला 6 रनों से जीत लिया. भारतीय टीम की जीत में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक का बराबर योगदान है. कप्तान शुभमन गिल ने 700 से ज्यादा रन बनाए तो मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. ओवल में मिली जीत में एक टोटका भी टीम इंडिया के काम आया. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 'लकी जैकेट' भारत के काम आ गया.
गेंदबाजों ने पलटा पासा
सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद ओवल में चौथे दिन जो रूट और हैरी ब्रुक के शानदार शतकों के साथ भारत लगभग हार चुका था, लेकिन तीसरे सत्र में जादू हुआ. प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और आकाश दीप ने एक विकेट लिया. चौथे दिन बारिश के कारण जल्दी स्टंपिंग होने से पहले इंग्लैंड को सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी. पांचवें दिन भारत के लिए समीकरण आसान था. उन्हें ढेर सारे विकेट चाहिए थे और वो भी तेजी से. भारत ने उन्हें हासिल किया और एक बड़ी जीत दर्ज की. मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर मैच को पलट दिया.
ये भी पढ़ें: 'रोहित-विराट के नहीं...', ओवल टेस्ट जीतने पर छलका केएल राहुल का दर्द, दोस्तों की आई याद
गाबा से भी बड़ी जीत
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत को 2021 में ब्रिस्बेन में मिली जीत से भी बड़ी जीत बताया. उस मौके पर भारत ने ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया उसके गढ़ गाबा (ब्रिस्बेन) में तीन विकेट से हरा दिया था. सुनील गावस्कर ने कहा, ''यह जीत गाबा से भी बड़ी है.''
Sunil Gavaskar about lucky jacket
He wore it at the GABBA, he wore it at the OVAL — and India did it again!#INDvsENG #ENGvIND #SunilGavaskar #LuckyJacket #TestCricket #MohammedSiraj #ShubmanGill #ENGvIND pic.twitter.com/GVQ5tD8c2H— Gaurav (@k_gauravs) August 4, 2025
A wholesome moment between Shubman Gill & Sunil Gavaskar #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ShubmanGill pic.twitter.com/2wYhLiMCAR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
गावस्कर के जैकेट की कहानी
गावस्कर ने मैच के चौथे शुभमन गिल को खास गिफ्ट दिया था. वह सीरीज में गिल की बल्लेबाजी से काफी खुश थे. उन्होंने भारतीय कप्तान से कहा था कि मैच के पांचवें दिन लकी जैकेट पहनकर आएंगे. यही जैकेट उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान पहनी थी. उस मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी. गावस्कर ओवल में भी मैच के आखिरी दिन उसी जैकेट को पहनकर आए. गावस्कर जैकेट पहनकर आए और टीम इंडिया को जीत मिल गई.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत जैसा योद्धा...टूटे कंधे की नहीं की परवाह, देश की खातिर दांव पर लगाई जान
टीम इंडिया ने मचाई सनसनी
भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.