trendingNow12686326
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान के इंग्लिश का मजाक, पाकिस्तानी गेंदबाज को लगी मिर्ची, निकाला गुस्सा

Mohammad Rizwan Brad Hogg: पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल ने कप्तान मोहम्मद रिजवान का मजान उड़ाने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर हॉग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रिजवान की टूटी-फूटी अंग्रेजी का मजाक उड़ा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान के इंग्लिश का मजाक, पाकिस्तानी गेंदबाज को लगी मिर्ची, निकाला गुस्सा
Rohit Raj|Updated: Mar 20, 2025, 02:44 AM IST
Share

Mohammad Rizwan Brad Hogg: पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल ने कप्तान मोहम्मद रिजवान का मजान उड़ाने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर हॉग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रिजवान की टूटी-फूटी अंग्रेजी का मजाक उड़ा रहे हैं. पूर्व स्पिनर की इस हरकत पर लोग नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. रिजवान अपनी इंग्लिश को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं.

जमाल को आया गुस्सा

हॉग द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति रिजवान की बोलने की शैली का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है. जमाल ने कहा कि हॉग को अधिक फॉलोअर्स की आवश्यकता है, इसलिए वे रिजवान का मजाक उड़ाने का सहारा ले रहे हैं. जमाल ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, ''मैंने अभी एक वीडियो देखा है जो ट्विटर (एक्स) और अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. ब्रैड हॉग द्वारा यह बहुत ही शर्मनाक हरकत है, जिन्होंने खुद को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कहा और रिजवान का मजाक उड़ाया.''

ये भी पढ़ें: IPL में एंट्री और बन गए चैंपियन...राजस्थान को हराकर ट्रॉफी जीता था गुजरात, हार्दिक-नेहरा की सुपरहिट जोड़ी

 

 

रिजवान के अंदाज में जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में हॉग एक ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो एक कंटेंट क्रिएटर जैसा है. हॉग क्लिप की शुरुआत उससे से यह पूछकर करते हैं कि वह भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर उस शख्स ने रिजवान की कॉपी करते हुए इंग्लिश में कहा, "मैं और विराट एक जैसे हैं। वह पानी पीते हैं. मैं पानी पीता हूं. वह खाना खाते हैं. मैं खाना खाता हूं. हम दोनों एक जैसे हैं, कोई अंतर नहीं है.''

 

 

ये भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी से 'सिक्सर किंग' प्रियांश आर्य तक, IPL 2025 में तूफानी डेब्यू करेंगे ये 5 प्लेयर!

'या तो विन है या लर्न है'

कंटेंट क्रिएटर ने रिजवान की लोकप्रिय पंक्ति, "या तो विन है या लर्न है" का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान की रणनीति का वर्णन करने के लिए इस पंक्ति का इस्तेमाल किया, जिसके ऊपर लगातार मीम बन रहे हैं. इस बीच स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और नसीम शाह के बाद रिजवान ने भी फैसलाबाद में चल रही राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से बाहर रहने का विकल्प चुना है. इसके बजाय रिजवान को रविवार को पेशावर में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलते हुए देखा गया.

Read More
{}{}