Rishabh Pant Batting: ऋषभ पंत जब मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनके जज्बे को सलाम ठोका. वो इसलिए क्योंकि पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद पंत जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने आए. बता दें कि पंत पहले दिन बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इतना ही नहीं, उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि, दूसरे दिन उन्होंने इंजरी के बावजूद क्रीज पर उतरकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.
लंगड़ाते हुए बैटिंग करते आए पंत, खड़े हुए फैंस
शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत, जो पहले दिन दाहिने पैर पर गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. पंत ड्रेसिंग रूम से सीढ़ियों से जब उतर रहे थे, तब साफ झलक रहा था कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. इतना ही नहीं, क्रीज की तरफ जाते हुए भी वह लंगड़ाते नजर आए. पंत के इस जज्बे ने ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद फैंस का दिल जीत लिया. टीम इंडिया के लिए पंत के इस समर्पण को देखकर फैंस खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए. BCCI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
विकेटकीपिंग नहीं करेंगे ऋषभ पंत
पंत के क्रीज पर उतरने से पहले BCCI ने उन्हें लेकर एक अपडेट जारी किया, जिसमें यह बताया कि वह इस टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल यह भूमिका निभाएंगे. बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट में कहा, 'ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी, बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की आवश्यकताओं के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.'
पहले दिन पंत को लगी थी चोट
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 68वें ओवर में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत अपने दाहिने पैर को चोटिल कर बैठे. गेंद अंदरूनी किनारे से लगकर उनके पैर के ऊपरी हिस्से पर जा लगी, जिस जगह गेंद लगी थी, उस स्थान में सूजन हो गई थी और खून भी निकल रहा था. इस वजह से पंत अपने घायल पैर पर ज्यादा वजन नहीं डाल पा रहे थे और उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा.
पंत जब मैदान से बाहर हुए तो उस समय 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. स्कैन के बाद पता चला है कि पंत के दाहिने पैर की पांचवीं मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे उबरने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे. इस वजह से वे 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं.