trendingNow12646728
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'पूरा बयान ही गलत है...', शास्त्री-पीटरसन की किस टिप्पणी पर ब्रेंडन मैकुलम ने कहा ऐसा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड को भारत के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. तीसरे मैच के दौरान रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने कमेंट्री करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर इंग्लैंड के हेड कोच ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से गलत है.

'पूरा बयान ही गलत है...', शास्त्री-पीटरसन की किस टिप्पणी पर ब्रेंडन मैकुलम ने कहा ऐसा?
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 14, 2025, 11:57 PM IST
Share

इंग्लैंड को हाल ही में भारत के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा था कि इंग्लैंड ने पूरी सीरीज में केवल एक ही नेट सेशन किया था. यहां तक कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी अभ्यास की कमी के लिए इंग्लैंड टीम की आलोचना की और दावा किया कि इसी वजह से उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा. अब इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इन दावों का खंडन किया है और कहा कि यह बयान पूरी तरह से गलत है.

हेड कोच ने दिया जवाब

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन सुझावों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. बता दें कि भारत ने इस सीरीज के तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था. 

'पूरा बयान ही गलत है'

मैकुलम ने इंग्लैंड की तीसरे वनडे में हार के बाद 'टॉकस्पोर्ट' से कहा, 'यह पूरा बयान ही तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी.' उन्होंने कहा, 'हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे. हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे. परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर यह कहना आसान हो जाता है कि हमने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.'

इंग्लैंड की टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पूर्व अभ्यास सत्र में भाग लिया था, लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में उसने अनौपचारिक अभ्यास सत्र का विकल्प चुना था. अगले हफ्ते पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को अपने आखिरी वनडे मैच में भारत से 142 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में भी भारत से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. 

मैकुलम ने जैकब बेथेल (हैमस्ट्रिंग) और जेमी स्मिथ (पिंडली) की चोटों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, 'हमारे खेलने की एक शैली, एक तरीका है जिस पर हम पूरा विश्वास करते हैं. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं. आखिरकार जो कहा गया है वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहेंगे.'

Read More
{}{}