trendingNow12817716
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'बुमराह का साथ...', पहले टेस्ट में हार पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर जमकर बरसे

India vs England Jasprit Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कोच गौतम गंभीर और टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है. अनुशासनहीन गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग ने टीम इंडिया की नैया डुबो दी.

'बुमराह का साथ...', पहले टेस्ट में हार पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर जमकर बरसे
Rohit Raj|Updated: Jun 27, 2025, 07:04 AM IST
Share

India vs England Jasprit Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कोच गौतम गंभीर और टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है. अनुशासनहीन गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग ने टीम इंडिया की नैया डुबो दी. इस हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को काफी गुस्सा आया है. उन्होंने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर क्लास लगाई और कहा कि गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराहल का साथ देना होगा.

बुमराह को नहीं मिला किसी का साथ

इंग्लैंड दौरे के लिए पांच मैचों की टेस्ट टीम से बाहर किए गए शमी ने जोर देकर कहा कि भारत को गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है. उनका मानना है कि पहले टेस्ट मैच में अन्य गेंदबाजों ने बुमराह का साथ नहीं दिया. बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में उनके सामने सतर्कता बरती और वह नहीं ले पाए. हालांकि, दोनों पारियों में अन्य गेंदबाज मेजबानों पर पर्याप्त दबाव बनाने में नाकाम रहे और भारत 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट से बुमराह बाहर! ये 3 खूंखार खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, चौंका देंगे गौतम गंभीर-शुभमन गिल

'बुमराह से सीखना चाहिए'

टीम से बाहर किए गए शमी ने कहा कि गेंदबाजी इकाई को बुमराह से बात करनी चाहिए और अपनी योजनाओं पर फिर से काम करना चाहिए. शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "गेंदबाजी में अन्य भारतीय गेंदबाजों को बुमराह से बात करनी चाहिए और उनसे सीखना चाहिए. उन्हें उनके साथ योजना बनाने के बारे में बात करनी चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए. अगर वे बुमराह का समर्थन करेंगे, तो हम आसानी से मैच जीत सकते हैं. अगर मैं पहले मैच की बात करूं, तो मुझे लगता है कि हमें गेंदबाजी में थोड़ा काम करने की जरूरत है.''

शार्दुल और कृष्णा ने झटके थे 2-2 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के पांचवें दिन दो-दो विकेट लिए. शमी ने इस बारे में कहा कि जब तक शार्दुल ने विकेट लिया, तब मैच भारत की पकड़ से निकल चुका था. उन्होंने आगे कहा, ''शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट लिए, लेकिन जब तक शार्दुल ने दो इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया, तब तक मैच भारत की पहुंच से बाहर हो चुका था.''

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का 'मोस्ट वांटेड मुंडा'...इन 5 हसीनाओं से जुड़ा नाम, देखते ही दिल हारती हैं लड़कियां

'बुमराह का साथ देना होगा'

34 वर्षीय शमी ने कहा कि भारत की बल्लेबाजी इंग्लैंड के बराबर है, लेकिन मैच जीतने के लिए गेंदबाजों को बुमराह का समर्थन करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, ''हर कोई कहता है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना मुश्किल है, लेकिन हमारे बल्लेबाज ठीक कर रहे हैं और हमें गेंदबाजी-फील्डिंग के बारे में अधिक सोचने की जरूरत है. बुमराह का साथ देना होगा. नई गेंद से विकेट लेना बहुत महत्वपूर्ण है. बहुत जरूरी है कि बुमराह का कोई साथ दे. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट इसलिए जीता क्योंकि हमने बहुत आसानी से रन दिए. हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि अपनी गेंदबाजी को कैसे मजबूत बनाया जाए.''

Read More
{}{}