Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan: स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर और जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन का रौद्र रूप सोशल मीडिया पर देखने को मिला. उन्होंने अपने बेटे अंगद का मजाक उड़ाने वालों की जमकर क्लास लगाई. रविवार (27 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले के दौरान उनका बेटा टीवी स्क्रीन पर नजर आया. उन्होंने बेटे के हाव-भाव का मजाक उड़ाने वाले सोशल मीडिया के एक वर्ग को इंस्टाग्राम पर जमकर लताड़ा.
ट्रोलर्स पर फूटा संजना का गुस्सा
गणेशन ने लोगों से कुछ सेकंड के फुटेज के आधार पर अपने छोटे बेटे के बारे में धारणाएं बनाना बंद करने का आग्रह किया. ट्रोलर्स को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा, ''हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि इंटरनेट रहने के लिए एक घिनौनी, नीच जगह है और मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने के निहितार्थ को पूरी तरह से समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं वहां जसप्रीत का समर्थन करने के लिए थे और कुछ नहीं.''
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी...कौन बनेगा नंबर-1? टूटने वाला है कपिल देव और इशांत शर्मा का धांसू रिकॉर्ड
'डिप्रेशन' को लेकर संजना नाराज
गणेशन ने उन यूजर्स की भी निंदा की जिन्होंने 1.5 साल के अंगद के लिए "डिप्रेशन" जैसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा, ''एक बच्चे के संदर्भ में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल यह दर्शाता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बनते जा रहे हैं और यह ईमानदारी से बहुत दुखद है. आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि ऑनलाइन अपनी राय को उसी तक सीमित रखें.''
Instagram story by Sanjana Ganesan pic.twitter.com/qxAFJ5y96K
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
ये भी पढ़ें: IPL पर बोझ बना ये 'फ्रॉड' खिलाड़ी! 4 करोड़ के बिग शो का फ्लॉप शो, प्रीति जिंटा को फिर से लगा दिया चूना
बुमराह ने रचा इतिहास
रविवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया. उनके चार विकेटों की बदौलत उनकी टीम ने लखनऊ को 54 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी के लिए अब तक 139 मैच खेले हैं और 174 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह और संजना ने 2021 में शादी की थी. दोनों ने मार्च में अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाई. संजना ने सितंबर 2023 में अपने बेटे अंगद को जन्म दिया था. अपने मजबूत बंधन और विनम्रता के लिए जाने जाने वाले बुमराह और गणेशन भारत में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच सबसे पसंदीदा जोड़ों में से हैं.