trendingNow12700357
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 'घरेलू फायदा कौन...', पिच विवाद पर चंदू सर की खरी-खरी, अजिंक्य रहाणे को किया सपोर्ट

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इन दिनों पिच विवाद को लेकर चर्चा में है. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर सवाल उठाए थे. वह स्पिनरों को अधिक मदद देने वाली पिच चाहते हैं.

IPL 2025: 'घरेलू फायदा कौन...', पिच विवाद पर चंदू सर की खरी-खरी, अजिंक्य रहाणे को किया सपोर्ट
Rohit Raj|Updated: Mar 30, 2025, 09:51 PM IST
Share

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इन दिनों पिच विवाद को लेकर चर्चा में है. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर सवाल उठाए थे. वह स्पिनरों को अधिक मदद देने वाली पिच चाहते हैं. इस पर वहां के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा जब तक वे कमान में हैं, तब तक वे ईडन गार्डन्स की पिच की प्रकृति को नहीं बदलेंगे. इसे लेकर काफी आलोचना हुई. अब कोच चंद्रकांत पंडित (चंदू सर) का बयान इस विवाद पर सामने आया है.

चंद्रकांत पंडित ने क्या कहा?

कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच ने कहा है कि टीम उन्हें दी जाने वाली किसी भी पिच पर खेलने के लिए तैयार है, लेकिन वे हमेशा अपनी पसंद का ट्रैक पाने की उम्मीद करेंगे जब वे घरेलू खेल खेलेंगे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने खेल से पहले मीडिया से बात करते हुए चंद्रकांत पंडित ने कहा, "एक कोच के रूप में, एक टीम प्रबंधन के रूप में, हम हमेशा...जो भी सतह हमें दी गई है, हम खेलते हैं. नियंत्रण  निश्चित रूप से क्यूरेटर के अधीन होगा.''

ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH के जीशान अंसारी? पिता दर्जी, परिवार में 19 लोग, IPL मेगा ऑक्शन में 40 लाख मिली कीमत

हेड कोच ने जताई उम्मीद

विवादित विषय पर कोई निश्चित टिप्पणी करने से बचते हुए चंद्रकांत पंडित ने कहा कि कोलकाता सहित कोई भी टीम उन ट्रैक पर खेलना पसंद करेगी जो उनकी क्षमता का समर्थन करती हो. उन्होंने कहा,  ''इस समय मेरा ध्यान कल होने वाले अगले मैच पर है. इस समय मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि क्या किया जाना है, किसकी नियंत्रण में क्या है. मुझे नहीं पता कि विभिन्न राज्यों या विभिन्न मैदानों में क्या प्रणाली है जहां फ्रेंचाइजी पर नियंत्रण है. लेकिन इस समय जो मैं समझता हूं वह यह है कि जो पिच हमें दी गई है वह निश्चित रूप से हमें कुछ मदद दे.''

ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के लिए 'काल' बना ये खूंखार गेंदबाज, 8 मैच में 6 बार किया शिकार, रन बनाने में छूटे पसीने

3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स से मैच

जब उनसे पूछा गया कि क्या आईपीएल टीमों को आम तौर पर 14 लीग मैचों में से सात के लिए अपने घरेलू मैदानों पर अधिक अनुकूल ट्रैक मिलने चाहिए तो चंद्रकांत ने जवाब दिया, "इससे कौन खुश नहीं होगा? मेरा मतलब है, यह एक सरल जवाब है.'' कोलकाता की टीम 31 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. उसके बाद 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होगा.

Read More
{}{}