India vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. भारत की 11 मैचों की जीत की लकीर भी इस हार के साथ टूट गई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 124 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. हालांकि, भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. इसके बावजूद अफ्रीकी टीम जीत गई.
स्टब्स ने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत
साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. एडेन मार्करम की टीम ने एक समय 7 विकेट पर 86 रन बना लिए थे, लेकिन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. भारत के लिए निराशाजनक प्रदर्शन रहा. बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं की और गेंदबाजों ने भी दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
भारत के बल्लेबाज हुए फेल
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाम लिए बिना बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा. भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए. उनका खराब फॉर्म टी20 इंटरनेशनल में जारी है. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने के बाद लगातार 7 पारियों में 20 रन तक नहीं पहुंच पाए. पिछले दो टी20 में शतक लगाने वाले संजू सैमसन खाता नहीं खोल पाए और खुद कप्तान सूर्यकुमार 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रिंकू सिंह 9 रन ही बना पाए. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39, अक्षर पटेल ने 27 और तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025 Explained: इस बार आईपीएल ऑक्शन में नया क्या? पैसा-स्लॉट और RTM...यहां जानिए सबकुछ
सूर्यकुमार ने क्या कहा?
सूर्या ने मैच के बाद कहा, ''आपको हमेशा जो भी स्कोर मिलता है, उसका समर्थन करना चाहिए. टी20 मैच में आप 125 या 140 रन नहीं बनाना चाहते, लेकिन मुझे हमारे लड़कों की गेंदबाजी पर गर्व है.'' भारतीय कप्तान ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की. 2021 में टीम इंडिया से बाहर होने वाले वरुण ने शानदार वापसी की है और लगातार मैचों में विकेट ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी 'नंबर-1' की जंग, दोनों के निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड
वरुण की जमकर तारीफ
सूर्या ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा, ''टी20 मैच में 125 रन का बचाव करते हुए 5-फेर पाना और इस स्थिति में, यह अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की और वह इस मौके का इंतजार कर रहे थे. सभी ने इसका आनंद लिया. उसका प्रदर्शन शानदार रहा. दो मैच बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बचा है और जोहान्सबर्ग में यह मजेदार होगा.'' इस हार के बाद भारत को अब तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करनी होगी, ताकि सीरीज में फिर से बढ़त बना सके.दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.