IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: आज दुबई में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होना जा रहा है. इस महामुकाबले में भारत की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड जहां इस ट्रॉफी को एक बार जीत चुका है, वहीं भारतीय टीम 2 बार विजेता रही है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया इस चैंपियन ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. उसने अब तक खेले गए मैचों में कोई भी मुकाबला गंवाया नहीं है. खास बात ये है कि ग्रुप मैचों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है. ऐसे में टीम इंडिया जीत के आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है. उसका यह भरोसा यूं ही नहीं है. टीम इंडिया के पास ऐसे पंच रत्न' मौजूद हैं, जो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ाने की काबलियत रखते हैं. ऐसे में यदि वे चल गए तो चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर भारत का कब्जा पक्का हो जाएगा. आइए जानते हैं कि भारत के वे मैच जिताऊ 5 खिलाड़ी कौन से हैं.
वरुण चक्रवर्ती
भारतीय टीम के पहले रत्न हैं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती. चैंपियंस ट्रॉफी से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले वरुण ने डेब्यू में ही सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. उन्होंने अभी तक महज 2 मैच खेले हैं और 7 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं. इनमें पहले मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. मजे की बात ये है कि ये पांचों विकेट उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लिए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए आज के मैच में सबसे बड़ा खतरा वरुण ही रहेंगे.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी फास्ट बॉलर हैं. पावर प्ले में वे अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी टीम का सूपड़ा साफ करने का दम रखते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने महज 53 रन देकर 5 विकेट झटक लिए थे. अभी तक खेले गए 4 मैचों में वे 8 विकेट बटोर चुके हैं. यदि आज भी वे चल गए तो न्यूजीलैंड के हाथ से अकेले ही ट्रॉफी छीनकर ला सकते हैं.
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में तेजी से निखरकर सामने आए हैं. वे मध्यम तेज गति के साथ गेंदबाजी करते हैं. साथ ही अपनी बैटिंग से भी टीम को उभार देते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने बॉलिंग में 4 विकेट झटके हैं. वहीं बैटिंग में 81 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में उनका रौद्र रूप दुनिया पहले ही देख चुकी है.
शुभमन गिल
शुभमन गिल भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान में उतरते हैं. मैदान में उतरते ही तुरंत अपने बैट से 'मार-काट' मचा देना उनका खास स्टाइल है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में वे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अब तक खेले गए 4 मैचों में वे 157 कूट चुके हैं, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है. न्यूजीलैंड टीम को उन्हें रन बनाने से रोकना बड़ी चुनौती रहेगी.
विराट कोहली
विराट कोहली ऐसे खूंखार खिलाड़ी हैं, जो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के डेब्यू से लेकर आज तक गेंदबाजी की निर्मम तरीके से 'पिटाई' का काम बखूबी करते आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. वे अब तक 4 मैचों से 217 रन अपने खाते में दर्ज करवा चुके हैं. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 100 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 84 रन भी शामिल हैं.