Pakistan Cricket Board: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत खराब है. न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार ने टीम को सवालों के घेरे में ला दिया है. पिछले कुछ दिनों से खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट को बदलने की मांग हो रही थी, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के खिलाफ लोग बोलने लगे हैं. यहां तक कि नकवी को पद से हटाने की मांग भी की जाने लगी है.
मुश्किल में मोहसिन नकवी
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से न केवल खिलाड़ियों की व्यापक आलोचना हुई है, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मुश्किल में पड़ गए हैं. पाकिस्तान को 29 साल के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका मिला है. इससे पहले उसने 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.
5 दिनों में पाकिस्तान आउट
पाकिस्तान को इतने लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली, लेकिन उसकी टीम महज 5 दिनों में बाहर हो गई. इससे फैंस काफी निराश हैं. नेशनल असेंबली के विपक्षी नेता और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता उमर अयूब ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की और पद से हटने की मांग की.
ये भी पढ़ें: बर्बाद हो जाएगा क्रिकेट...पाकिस्तान के बाहर होने पर फूटा इमरान खान का गुस्सा, मोहसिन नकवी पर दागे सवाल
मोहसिन नकवी को ठहराया दोषी
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उमर अयूब ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मौजूदा प्रतियोगिता में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए मोहसिन नकवी को दोषी ठहराया. उन्होंने प्रबंधन से अनुरोध किया कि वे बार-बार विफलताओं के बाद उन्हें उनके पद से हटा दें. पाकिस्तान इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में बाहर हो गया था.
ये भी पढ़ें: फाइटर निकले दुनिया के ये 5 धाकड़ क्रिकेटर्स, कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर की वापसी
बांग्लादेश से होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के लिए ग्रीन टीम को बांग्लादेश से मदद की जरूरत थी. लेकिन कीवी टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर भारत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच रावलपिंडी के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होगा.