trendingNow12612000
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Champions Trophy Controversy: जर्सी पर 'पाकिस्तान' नहीं लिखने पर होगी कार्रवाई? ICC ने BCCI की बढ़ाई टेंशन

Champions Trophy Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक नया विवाद सामने आया है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम की जर्सी पर 'पाकिस्तान' लिखने के लिए तैयार नहीं है. टूर्नामेंट का लोगो मेजबान देश के नाम के साथ होता है, लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा.

Champions Trophy Controversy: जर्सी पर 'पाकिस्तान' नहीं लिखने पर होगी कार्रवाई? ICC ने BCCI की बढ़ाई टेंशन
Rohit Raj|Updated: Jan 22, 2025, 01:03 PM IST
Share

Champions Trophy Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक नया विवाद सामने आया है.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम की जर्सी पर 'पाकिस्तान' लिखने के लिए तैयार नहीं है. टूर्नामेंट का लोगो मेजबान देश के नाम के साथ होता है, लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि उसकी टीम की जर्सी पर 'पाकिस्तान' लिखा नहीं हो. लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक मेजबान है. ऐसे में बोर्ड की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

बीसीसीआई को लग सकता है झटका

मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आईसीसी ने इस पर विवाद पर फैसला लेने का मन बना लिया है. वह बीसीसीआई को मेजबान देश का नाम लिखने के लिए कहेगा. एक आईसीसी अधिकारी ने ए-स्पोर्ट्स के अनुसार कहा, ''हर टीम की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो जोड़े. सभी टीमों को इस नियम का पालन करना होगा.''

आईसीसी कर सकता है कार्रवाई

आईसीसी ने कथित तौर पर यह भी कहा कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो, जिसमें मेजबान देश पाकिस्तान का नाम है, खिलाड़ियों की किट पर नहीं पाया जाता है, तो भारतीय टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों को मेजबान देश का नाम जर्सी पर लिखना होता है, भले ही मैच कहां भी खेले जा रहे हों.

ये भी पढ़ें: ​कर्मा इज रियल...श्रेयस अय्यर के दावों पर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया आईना

बीसीसीआई ने किया था इनकार

समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कि बीसीसीआई टीम की शर्ट पर पाकिस्तान लिखवाना नहीं चाहता है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर भारतीय बोर्ड से ऐसी कोई जानकारी प्राप्त करने से इनकार किया है. पिछले कुछ महीनों में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच काफी तनाव रहा है, खासकर तब से जब भारतीय बोर्ड ने अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. अंत में इस मामले पर एक समझौता किया गया था.

ये भी पढ़ें: दूध से मक्खी की तरह टीम इंडिया से बाहर निकाला गया दिग्गज क्रिकेटर, खत्म हो गया करियर! BCCI पर उठे सवाल

क्या पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा?

सभी टीमों के कप्तानों की भागीदारी वाले एक पर्दा उठाने वाले कार्यक्रम पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा की पाकिस्तान यात्रा को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. यह अभी तक पता नहीं है कि बीसीसीआई उन्हें सीमा पार जाने की अनुमति देगी या नहीं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि रोहित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

Read More
{}{}