trendingNow12661118
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Champions Trophy: पाकिस्तान ने की आईसीसी के पैसे की घपलेबाजी? रावलपिंडी में खुल गई पीसीबी की पोल

Champions Trophy Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आलोचना का सामना करना पड़ा.

Champions Trophy: पाकिस्तान ने की आईसीसी के पैसे की घपलेबाजी? रावलपिंडी में खुल गई पीसीबी की पोल
Rohit Raj|Updated: Feb 26, 2025, 08:07 AM IST
Share

Champions Trophy Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आलोचना का सामना करना पड़ा. पहले से ही इस बात की आशंका जताई गई थी कि रावलपिंडी में इस मैच में बारिश हो सकती है. सिर्फ इसी मैच को लेकर नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच मुकाबले को लेकर भी यही भविष्यवाणी की गई है. इन सब चीजों को देखते हुए मैदान की तैयारियों को लेकर सवाल उठाए गए हैं.

पीसीबी की जमकर आलोचना

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को ठीक से ढका नहीं गया था. भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्टेडियम में व्यवस्थाओं के लिए पीसीबी की आलोचना की. साथ ही उन्होंने यहां तक ​​सवाल किया कि क्या स्टेडियम के रखरखाव के लिए फंड का दुरुपयोग किया गया है?

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार का कसूरवार कौन? लपेटे में आए इमरान खान, इस गलती से बन गए विलेन

कैफ ने क्या लिखा?

कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी मैदान पूरी तरह से ढका नहीं है. इतना महत्वपूर्ण मैच- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- इस मुद्दे पर किसी के ध्यान नहीं देने के कारण बर्बाद हो सकता है. क्या आईसीसी के पैसे का मेजबानों ने बुद्धिमानी से उपयोग किया?"

 

 

एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द

कैफ द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में रावलपिंडी मैदान पर बहुत कम कवर दिख रहे थे, केवल पिच और आसपास के हिस्सों पर कवर थे. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, यहां तक ​​कि टॉस भी संभव नहीं हो सका. 20 ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ समय स्थानीय समयानुसार शाम 7:32 बजे था. हालांकि, मैच अधिकारियों ने खेल शुरू होने से लगभग दो घंटे पहले ही रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार से सबक, BCCI ने बनाया नया Game Plan! आईपीएल में 'रेड बॉल' की होगी एंट्री

रावलपिंडी ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन

मैदान को ढकने की सुविधाओं की कमी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को और अधिक जांच के दायरे में ला दिया है, ऐसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जल निकासी की गुणवत्ता एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. रावलपिंडी की परिस्थितियां पाकिस्तान के लिए भी चिंताजनक तस्वीर पेश करती हैं. वह गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. अगर वह मैच भी धुल जाता है, तो पाकिस्तान अपना घरेलू आयोजन बिना किसी जीत के समाप्त करेगा. पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, उसने आखिरी बार 1996 विश्व कप की सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका के साथ की थी.

Read More
{}{}