trendingNow12665064
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका से भी हार गया इंग्लैंड तो 1998 का 'दर्द' हो जाएगा ताजा, 27 साल बाद होगा ऐसा

अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से मिली हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफी का एक अनचाहा रिकॉर्ड डरा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की नजर होगी जीत के साथ प्रतियोगिता से विदाई लेने की. 

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका से भी हार गया इंग्लैंड तो 1998 का 'दर्द' हो जाएगा ताजा, 27 साल बाद होगा ऐसा
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 28, 2025, 10:32 PM IST
Share

England vs South Africa: अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से मिली हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके इंग्लैंड को अब चैंपियंस ट्रॉफी का एक अनचाहा रिकॉर्ड डरा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की नजर होगी जीत के साथ प्रतियोगिता से विदाई लेने की. इंग्लैंड अब तक दो मैचों में दो हार झेल चुका है यानी एक और हारते हैं तो बिना जीत के सफर होगा समाप्त. इंग्लैंड को पहले ऑस्ट्रेलिया से और फिर अफगानिस्तान से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 

अगर मिली हार तो 27 साल बाद होगा ऐसा

अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैच हार जाती है तो इतिहास में ये सिर्फ दूसरी बार होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक सीजन में इंग्लैंड को एक भी जीत नसीब नहीं होगी. इससे पहले 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा हुआ था, लेकिन तब टूर्नामेंट का फॉर्मेट नॉक-आउट था और इंग्लैंड एक हार के साथ बाहर हो गए थे.

आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका अब तक 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं. जिसमें 6 बार जीत का सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा है तो इतने ही बार दक्षिण अफ्रीका ने भी जीत हासिल की है. अगर सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां भी दोनों टीमों का हिसाब बराबर ही है. चार बार इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुक़ाबले हुए हैं, जहां दो बार इंग्लैंड ने जीता है तो दो बार दक्षिण अफ्रीका विजेता रहा है.

हालांकि, आखिरी बार जब इन दोनों की वनडे विश्व कप 2023 में मुंबई में भिड़ंत हुई थी तो वहां दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. एक और चीज जो इस मैच को खास बनाती है वह ये है कि ग्रुप बी कौन टॉप करेगा. अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है तो वह ग्रुप बी के टेबल टपर रहेंगे, ये देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाले से होगा.

कराची की पिच का पेंच

कराची की पिच अब तक अच्छी स्पोर्टिंग विकेट रही है, जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है. हालांकि, शाम के बाद शबनम की वजह से बल्लेबाजी आसान हो जाती है. लेकिन जब तक गेंद गीली नहीं होती है तो तेज गेंदबाजों को दूधिया रोशनी में मदद भी मिलती है. उम्मीद है कि यहां टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. बात अगर मौसम की करें तो रावलपिंडी और लाहौर के उलट यहां मौसम साफ रहने का अंदेशा है.

संभावित इंग्लैंड XI

फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जॉस बटलर (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

चोट से परेशान इंग्लैंड के लिए इस मैच में भी एक बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है. पिछले मैच में मार्क वुड चोट की वजह से अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाए थे. ऐसे में उम्मीद है कि उनकी जगह अंतिम एकादश में साकिब महमूद को मौका मिल सकता है. हालांकि बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 पर जेमी स्मिथ को भेजने का खामियाजा भी इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में झेला है, ऐसे में अगर इस मैच में एक बार फिर जॉस बटलर ऊपर आते हैं और स्मिथ नीचे जाते हैं हैरानी नहीं होगी.

संभावित दक्षिण अफ्रीका XI

रायन रिकलटन, तेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार इसी मैदान पर जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में हेनरिक क्लासेन हल्की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, उम्मीद थी कि रावलपिंडी मुकाबले में वह नजर आते. लेकिन बारिश की वजह से वह मुकाबला रद्द रहा था, ऐसे में उम्मीद होगी कि इस मैच में क्लासेन पहली बार खेल सकते हैं. क्लासेनआते हैं तो उनके लिए टोनी डिजार्जी को बाहर जाना पड़ सकता है.

Read More
{}{}