trendingNow12647330
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल, कब और कहां देख सकते हैं मैच? 9 भाषाओं में होगा प्रसारण

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ब्रॉडकास्ट डिटेल जारी कर दिया. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल, कब और कहां देख सकते हैं मैच? 9 भाषाओं में होगा प्रसारण
Rohit Raj|Updated: Feb 15, 2025, 02:26 PM IST
Share

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ब्रॉडकास्ट डिटेल जारी कर दिया. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा. भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उसके मैच दुबई में होंगे. ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स को भी काफी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है.

टूर्नामेंट में खेलेंगी 8 टीमें

कुल आठ टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में भाग लेंगी. अफगानिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा. वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

9 भाषाओं में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

गत चैंपियन पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच न्यूजीलैंड से खेलेगा. उसके ग्रुप में भारत और बांग्लादेश की टीमें भी हैं. टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे. भारत में JioStar नेटवर्क चैंपियंस ट्रॉफी का प्रसारण करेगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहली बार एक आईसीसी टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण 16 फीड्स पर किया जाए. इसमें नौ अलग-अलग भाषाएं शामिल हैं: अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़.

ये भी पढ़ें: चकनाचूर हुआ इंजमाम उल हक का महारिकॉर्ड, विराट कोहली के 'दोस्त' ने पाकिस्तान में किया कमाल

टेलीविजन पर 4 भाषाओं में मैचों का प्रसारण

JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग चार मल्टी-कैम फीड्स द्वारा होगा. टेलीविजन पर अंग्रेजी फीड के अलावा स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में दर्शक मैच देख सकते हैं.

प्रसारण डिटेल (टीवी और डिजिटल)
भारत: JioStar (Jio Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार और नेटवर्क 18 चैनलों पर टेलीविजन कवरेज).
पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स, स्ट्रीमिंग विकल्प: Myco और तमाशा ऐप.
यूएई: क्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स2, स्ट्रीमिंग विकल्प: स्टारजप्ले.
यूके: लाइव ब्रॉडकास्टिंग ऑन स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट, स्काई स्पोर्ट्स एक्शन, डिजिटल कवरेज स्काईजीओ, नाउ और स्काई स्पोर्ट्स ऐप के माध्यम से.
यूएसए और कनाडा: विलो टीवी, विलो क्रिकबज ऐप पर स्ट्रीमिंग (हिंदी कवरेज उपलब्ध).
कैरेबियन: ईएसपीएन कैरेबियन टीवी पर, ईएसपीएन प्ले कैरेबियन ऐप के माध्यम से स्ट्रीमिंग.
ऑस्ट्रेलिया: प्राइमवीडियो (हिंदी में भी कवरेज उपलब्ध).
न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट एनजेड, नाउ और स्काईगो ऐप के माध्यम से डिजिटल कवरेज.
दक्षिण अफ्रीका और उप-सहारा क्षेत्र: सुपरस्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट ऐप.
बांग्लादेश: नागरिक टीवी और टी स्पोर्ट्स लीनियर प्रसारण के लिए, टॉफी ऐप के माध्यम से डिजिटल स्ट्रीमिंग.
अफगानिस्तान: एटीएन
श्रीलंका: महाराजा टीवी (लीनियर पर टीवी1), सिरासा के माध्यम से डिजिटल स्ट्रीमिंग.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली का तूफान, सचिन तेंदुलकर का कमाल, ये है चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-5 इनिंग्स

रेडियो प्रसारण डिटेल:

यूके: बीबीसी रेडियो 5 स्पोर्ट्स एक्स्ट्रा
भारत: आकाशवाणी
पाकिस्तान: एचयूएम 106.2 एफएम
यूएई: टॉक 100.3 एफएम और बिग 106.2
बांग्लादेश: रेडियो शाहीन 92.4 और रेडियो भूमि 92.8
श्रीलंका: लखंडा रेडियो.

Read More
{}{}