trendingNow12732034
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऑक्शन में अनसोल्ड.. रिप्लेसमेंट के रूप में एंट्री, अब प्लेइंग-11 में मिली जगह, 2 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके 27 साल के एक तेज गेंदबाज को दो साल बाद आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 44वें मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया. यह पेसर मेगा ऑक्शन में नहीं बिका था, जिसके बाद केकेआर ने रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया.

ऑक्शन में अनसोल्ड.. रिप्लेसमेंट के रूप में एंट्री, अब प्लेइंग-11 में मिली जगह, 2 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये भारतीय गेंदबाज
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 26, 2025, 07:48 PM IST
Share

Chetan Sakariya: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और बैटिंग चुनी. केकेआर ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. उन्होंने के ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज को प्लेइंग-11 में जगह दी, जो दो साल बाद आईपीएल मैच खेलने उतरा. आखिरी बार यह गेंदबाज 2023 आईपीएल में एक्शन में नजर आया था. खास बात यह भी है कि केकेआर ने इस बॉलर को मौजूदा सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया, क्योंकि मेगा ऑक्शन में किसी ने भाव नहीं दिया था.

2 साल बाद IPL मैच खेलने उतरा ये भारतीय बॉलर

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की. जी हां, 27 साल के सकारिया आखिरी बार 2023 में एक्शन में नजर आए थे, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था. चेतन भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके हैं. 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. हालांकि, दोनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 3 ही मैच खेले हैं. टी20 में दो और वनडे में एक. इन मैचों में उनके नाम कुल 3 विकेट दर्ज हैं.

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड.. रिप्लेसमेंट के रूप में मिली एंट्री

बता दें कि चेतन सकारिया को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया था. वह अनसोल्ड रहे. हालांकि, केकेआर ने उन्हें अपने चोटिल स्टार पेसर उमरान मलिक के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सकारिया को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जोड़ा. इस गेंदबाज को 75 लाख रुपये में केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया. अब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली इस टीम ने उन्हें प्लेइंग-11 में भी जगह दे दी. चेतन को रमनदीप सिंह की जगह इस मैच की प्लेइंग-11 में जगह मिली.

राजस्थान रॉयल्स के लिए किया IPL डेब्यू

चेतन सकारिया का आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए हुआ. 2021 में इस पेसर ने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोरीं. इस डेब्यू सीजन में ही चेतन सकारिया बड़े स्टार बनकर ऊभरे थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 विकेट लिए, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेतन दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं.

चेतन का आईपीएल करियर

इस मैच से पहले तक आईपीएल के 19 मैचों में चेतन सकारिया ने 20 विकेट लिए हैं. इस दौरान चेतन सकारिया की इकॉनमी 8.44 और एवरेज 29.55 रही है. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 31 रन देकर 3 विकेट है. चेतन सकारिया ने अपने दमदार आईपीएल डेब्यू सीजन के बाद टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार की दावेदारी ठोकी थी, लेकिन इसके बाद उनका खराब फॉर्म देखने को मिला हालांकि, अब चेतन सकारिया को केकेआर ने प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसे वह दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे. इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही चेतन की कोशिश केकेआर के लिए आगामी सभी मैच खेलने की होगी.

Read More
{}{}