trendingNow12639267
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इसे कहते हैं किस्मत! खेला सिर्फ 1 वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में मिल गया चांस, खूंखार पेसर की ली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले एक वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर की किस्मत चमक गई है. उन्हें एक खूंखार पेसर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल कर लिया गया है.

इसे कहते हैं किस्मत! खेला सिर्फ 1 वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में मिल गया चांस, खूंखार पेसर की ली जगह
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 09, 2025, 04:03 PM IST
Share

चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले एक वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर की किस्मत चमक गई है. उन्हें एक खूंखार पेसर के रिप्लेसमेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल कर लिया गया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को चोटिल तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्खिया की जगह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह दी गई है. नॉर्खिया का बाहर होने साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है. पिछले महीने क्रिकेट साउथ  अफ्रीका (CSA) ने कहा था कि नॉर्खिया के 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू हो रही चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए समय पर उबरने की संभावना नहीं है.

एक वनडे मैच खेलने वाले की चमकी किस्मत

बता दें कि कॉर्बिन बॉश ने अब तक एक ही वनडे मैच खेला है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट में जगह मिलना किस्मत चमकने जैसा ही है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हालिया चल रही त्रिकोणीय सीरीज की टीम में भी शामिल किया गया है, जिसमें तीसरी टीम न्यूजीलैंड है. 30 साल के बॉश ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इससे बाद उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और नाबाद 84 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी लिए. उन्होंने हाल ही में एसए 20 के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट लिए और अपनी टीम एमआई केपटाउन को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.

युवा पेसर को रिजर्व में एंट्री

युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफीका को भी साउथ अफ्रीकी टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में जोड़ा गया है. ये दोनों खिलाड़ी, सलामी बल्लेबाज टोनी डिजॉर्जी के साथ रविवार को कराची के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि साउथ  अफ्रीकी टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट की समस्या से जूझ रही है. नॉर्खिया के अलावा जेराल्ड कोएत्ज़ी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और लिजाड विलियम्स भी चोटिल हैं. वहीं, पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर यासिर अराफात को दक्षिण अफ्रीकी दल ने सलाहकार के रूप में त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से जोड़ा है.

चोटिल तेज गेंदबाज बाहर 

नॉर्खिया पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले वह पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण भारत में हुए 2023 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे. नॉर्खिया ने अब तक 22 वनडे मुकाबलों में 36 और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 53 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पिछला वनडे  अंतरराष्ट्रीय 15 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेला था. आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'बॉश के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है. ये दोनों तेज गेंदबाज और बल्लेबाज टोनी डि जॉर्जी रविवार को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे और त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे.' 

Read More
{}{}