trendingNow12617855
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज

Cricket Unique Record: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह देश के लिए खेले और अपनी टीम को जीत दिलाए. सबका लक्ष्य देश को जीत दिलाने के साथ-साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने का होता है, लेकिन कोई भी शून्य (डक) पर आउट होने के बारे में नहीं सोचता है.

सपने जैसा रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए भारत के ये महान बल्लेबाज
Rohit Raj|Updated: Jan 26, 2025, 02:52 PM IST
Share

Cricket Unique Record: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह देश के लिए खेले और अपनी टीम को जीत दिलाए. सबका लक्ष्य देश को जीत दिलाने के साथ-साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने का होता है, लेकिन कोई भी शून्य (डक) पर आउट होने के बारे में नहीं सोचता है. बल्लेबाजों का शून्य पर आउट होना क्रिकेट में एक सामान्य घटना है, लेकिन कुछ बल्लेबाज इस आदत से अलग हैं और कम से कम एक फॉर्मेट में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं.

वर्ल्ड विनर का नाम लिस्ट में सबसे आगे

1974 में भारत द्वारा वनडे क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद से कुल 256 क्रिकेटरों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, केवल एक ऐसा क्रिकेटर रहा है जो कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ और वह हैं भारत के बहुप्रसिद्ध मध्यक्रम बल्लेबाज और 1983 के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा. वह कभी भी खाता खोले बगैर वनडे में आउट नहीं हुए.

टीम के विश्वसनीय बल्लेबाज

1978 से 1985 तक भारतीय वनडे सेटअप में अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले यशपाल शर्मा ने 42 मैच खेले. वह कभी भी डक का शिकार नहीं हुए. 40 से अधिक पारियों में उन्होंने 63.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 28.48 के औसत से 883 रन बनाए. उन्होंने 52 चौके और 10 छक्के लगाए. यशपाल की पारियों को आगे बढ़ाने की कला ने उन्हें उस युग में भारत के लिए एक विश्वसनीय बल्लेबाज बना दिया था.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का राइजिंग सुपर स्टार...चेन्नई में धोनी जैसी बैटिंग, फैन बन गया पूर्व ओपनर

टेस्ट में बृजेश पटेल के नाम उपलब्धि

इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज बृजेश पटेल ने ऐसी ही उपलब्धि हासिल की. 1974 से 1977 के बीच 21 टेस्ट खेलते हुए पटेल ने 29.45 के औसत से 972 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 115 रन रहा. उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में खेली गई 38 पारियों में शून्य पर आउट नहीं होने का रिकॉर्ड कायम रखा है.

ये भी पढ़ें: गजब: 'सुपरहिट' ड्रामा, थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट, फिर भी मिला जीवनदान, मैदान पर हुई बल्लेबाज की वापसी

टी20 में ये दिग्गज नहीं हुए शून्य पर आउट

टी20 इंटरनेशनल में रविचंद्रन अश्विन और इरफान पठान ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए. बता दें कि दोनों निचले क्रम के बल्लेबाज हैं, जहां उन्हें ज्यादातर समय बड़े शॉट्स खेलने पड़ते हैं. 65 टी20 मैचों में अश्विन ने 19 बार बल्लेबाजी की और उनमें से 12 पारियों में नाबाद रहे. इसी तरह 2006 से 2012 के बीच इरफान पठान के 24 मैचों में उन्होंने 14 पारियों में बिना शून्य पर आउट हुए 172 रन बनाए.

Read More
{}{}