क्रिकेट में कुछ जीतें केवल एक मैच या टूर्नामेंट जीतने से कहीं बढ़कर होती हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 14 जून, 2025 की तारीख एक ऐतिहासिक दिन था, जब उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का खिताब अपने नाम किया. यह जीत न केवल 27 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने वाली थी, बल्कि इसने दक्षिण अफ्रीका के 'चोकर्स' (अहम मैचों में दबाव में बिखरने वाली टीम) के दाग को भी धो दिया. इस जीत ने महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी पूरी तरह से भावुक कर दिया. उनकी आंखों में जीत की खुशी के आंसू थे.
अफ्रीकन टीम की ऐतिहासिक जीत
दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. कप्तान टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर एडेन मार्करम ने चौथी पारी में 136 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर जीत की नींव रखी. वहीं, बावुमा ने भी 66 रनों की कप्तानी पारी खेली. इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी पहली बड़ी आईसीसी ट्रॉफी हासिल की.
डेल स्टेन हुए इमोशनल
साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना डेल स्टेन के लिए एक भावुक पल था. स्टार स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें स्टेन को इमोशनल होते देखा गया. इस तेज गेंदबाज ने भावुक होने से पहले अपनी प्रोटियाज टेस्ट कैप उठाते हुए कहा, 'आप क्या करते हैं, आप क्या कहते हैं? यह अविश्वसनीय है, मैं घर पर बैठा हूं, मेरी कैप मेरे पास है, मुझे बहुत गर्व है. मेरा मतलब है, आप क्या करते हैं? मैं अपने बेटे को सैर पर ले जाऊंगा और जीवन चलता रहेगा.'
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 15, 2025
जीत के बाद रोने लगे थे केशव महाराज
स्टेन साउथ अफ्रीका की इस ICC ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल होने वाले पहले साउथ अफ्रीकी नहीं थे, बल्कि केशव महाराज को भी मैच खत्म होने के तुरंत बाद आंसुओं में देखा गया. वह पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से बातचीत के दौरान रोते नजर आए. एडेन मार्करम के शतक और कगिसो रबाडा के मैच में लिए 9 विकेटों ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.