Unique Love Story: क्रिकेट जगत में कई कहानियां खूब चर्चा में रहती हैं, बात चाहे कंट्रोवर्सी की हो या फिर किसी यादगार मुकाबले की. लेकिन आज हम एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो प्रेम के लिए मिसाल साबित हुई. ये कहानी भारतीय क्रिकेटर की एक लव स्टोरी है जिसने प्रेम की जिद के आगे धर्म की बेड़ियां भी तोड़ी दी थीं. इस खिलाड़ी ने उम्र का फासला और धर्म नहीं देखा और 6 साल बड़ी मुस्लिम मॉडल से शादी रचा ली थी. आज ये कपल खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा है.
खूब हुई आलोचना
इस प्लेयर को मुस्लिम लड़की से प्यार करने के लिए घरवालों की डांट और फैंस की आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा. लेकिन यह अपने फैसले पर अडिग रहा. हम बात कर रहे हैं भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे की, जो इन दिनों अपने करियर में धमाकेदार कमबैक करने में जुटे हुए हैं. दुबे ने साल 2019 में भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था और इसके दो साल बाद ही उन्होंने मुस्लिम मॉडल को अपना हमसफर बना लिया था.
ये भी पढ़ें... Virat Kohli: मजबूरी में संन्यास ले रहे विराट कोहली... दिग्गज के बयान से मची खलबली, बताई ये वजह
सालभर चली थी डेटिंग
शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान एक मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर कफी एक्टिव रहती हैं. दुबे और अंजुम को एक होने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने लगभग एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर घरवालों को मनाया. फैमिली को मनाने के लिए शिवम दुबे को काफी मशक्कत करनी पड़ी. साल 2021 में दोनों ने शादी की, जिसके बाद दुबे को काफी ट्रोल होना पड़ा था.
किस रिवाज से हुई शादी?
शिवम दुबे और अंजुम खान ने दोनों रिवाजों से शादी रचाई थी. पहले दुबे ने अंजुम के साथ सात फेरे लिए और फिर निकाह कुबूल किया. दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी के कई फोटोज भी शेयर किए थे. शादी के एक साल बाद अंजुम खान ने बेटे को जन्म दिया था. अब दुबे और अंजुम दोनों एक अच्छे माता-पिता हैं. 2022 में अंजुम ने बेटे अयान को जन्म दिया था. आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दुबे ने टीम इंडिया में वापसी की. हालांकि, इस बार उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है.