trendingNow12866185
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: 500+ रन... रिकी पोंटिंग से भी बड़ा भारत का 'दुश्मन', जो रूट ने बेरहमी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट रोमांच से भरा नजर आया. चौथे दिन मुकाबले में इंग्लैंड का दबदबा दिखा. इंग्लिश टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने अपने बैजबॉल अंदाज से भारत का खेल खराब किया. अब ब्रूक टीम इंडिया के सबसे बडे़ 'दुश्मन' बन चुके हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है.  

Joe Root
Joe Root
Kavya Yadav|Updated: Aug 03, 2025, 09:02 PM IST
Share

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट रोमांच से भरा नजर आया. चौथे दिन मुकाबले में इंग्लैंड का दबदबा दिखा. इंग्लिश टीम के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने अपने बैजबॉल अंदाज से भारत का खेल खराब किया. अब रूट टीम इंडिया के सबसे बडे़ 'दुश्मन' बन चुके हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ दिया है. तीसरे सेशन तक इंग्लिश टीम जीत से महज 57 रन दूर है. दूसरे सेशन में मेजबानों ने 153 रन ठोके. 

ब्रूक ने भी ठोका शतक

हैरी ब्रूक ने भी टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उन्हें अर्धशतक से पहले मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा जीवनदान दिया था. जिसके बाद ब्रूक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और मैच को इंग्लैंड की तरफ झुका दिया है. ब्रूक ने जो रूट के साथ शानदार शतकीय पार्टनरशिप की. उन्होंने महज 98 गेंद में 11 रन की दमदार पारी को अंजाम दिया.

रिकी पोंटिंग, गैरी सोबर्स हुए पीछे

हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों ने 2-2 बार ये कारनामा किया था. लेकिन अब रूट नंबर-1 बन चुके हैं. उन्होंने खूंटा गाड़कर 5वें टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 3 शतक और एक अर्धशतक ठोक दिया है. 

ये भी पढे़ं.. असंभव, अविश्वसनीय, नामुमकिन... सचिन के 100 शतकों से भी बड़ा अजूबा, कभी नहीं टूटेगा 49 विकेट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!

374 रन का था लक्ष्य

टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के शतक और 3 ऑलराउंडर्स की फिफ्टी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा था. आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने फिफ्टी ठोकी और टीम की लाज बचाई थी. लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने खूंटा गाड़कर टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है.

Read More
{}{}