MI vs DC: आईपीएल 2025 की टॉप-4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. लिस्ट में पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बाद मुंबई इंडियंस ने भी धांसू एंट्री मार दी है. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 59 रन से जीत दर्ज की. जिसमें सूर्यकुमार यादव आग की तरह वाइफ की डिमांड पर बरसे और जीत के नायक साबित हुए. उन्होंने मैच के बाद इस मैच की पारी की इनसाइड स्टोरी बताई. वाइफ देविशा ने उन्हें एक कहानी बताकर भेजा था.
स्काई ने खेली शानदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दे दिया. मुंबई की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही थी. फिर चौथे नंबर पर उतरे सूर्या ने खूंटा गाड़ लिया. हमेशा की तरह वानखेड़े स्काई फिर बरसे, उन्होंने महज 43 गेंद में 73 रन की जोरदार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जमाए. आखिरी ओवर में सूर्या ने 21 रन ठोक टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचा दिया. सूर्या ने मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. मैच के बाद स्काई ने अपनी पारी को लेकर बड़ी बात कह दी.
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
सूर्या ने मैच के बाद कहा, 'अब 13 मैच हो चुके हैं. मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई. उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच को छोड़कर सभी पुरस्कार मिल गए हैं. आज का यह पुरस्कार खास है. टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी और यह ट्रॉफी भी उसके लिए है. वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं.'
ये भी पढ़ें... IPL Records: CSK या MI... कौन सी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नंबर-1? टॉप-3 में RCB
स्काई ने बताया टर्निंग पाइंट
उन्होंने आगे कहा, 'इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक बल्लेबाज का अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था. हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन का एक ओवर था. इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था. जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की. वह भी एक टर्निंग पाइंट था.'