trendingNow12856585
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

NZ vs SA: 6 गेंद में नहीं बनने दिए 7 रन... खूंखार गेंदबाज ने जबड़े से छीन ली जीत, टीम को दिलाया खिताब

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में खेली गई टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आखिरी ओवर का रोमांच देखने लायक था, जिसमें कीवी पेसर मैट हेनरी ने 7 रन डिफेंड कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

NZ vs SA: 6 गेंद में नहीं बनने दिए 7 रन... खूंखार गेंदबाज ने जबड़े से छीन ली जीत, टीम को दिलाया खिताब
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 27, 2025, 12:09 AM IST
Share

NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में खेली गई टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. आखिरी ओवर का रोमांच देखने लायक था, जिसमें कीवी पेसर मैट हेनरी ने 7 रन डिफेंड कर अपनी टीम को जीत दिलाई. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलकर 177/6 रन तक ही पहुंच सकी.

रोमांचक रहा अंतिम ओवर

फाइनल मुकाबला बेहद करीबी रहा और न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी और उनके पास विकेट भी बचे हुए थे. हालांकि, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 3 रन दिए. साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके. आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका को 4 रन चाहिए थे, लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड ने 3 रनों से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय क्रम बरकरार रखा और खिताब पर कब्जा किया.

ऐसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. उनके लिए डेवोन कॉनवे (47 रन) और रचिन रवींद्र (47 रन) ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि टिम साइफर्ट ने भी 30 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गंवा दिए. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अंतिम ओवर में ड्वालड ब्रेविस ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन मैट हेनरी की कसी हुई गेंदबाजी और माइकल ब्रेसवेल व डैरिल मिशेल के बेहतरीन कैचों ने न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन ही बना सकी.

मैट हेनरी बने मैन ऑफ द सीरीज

पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने फाइनल में भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. यह ट्राई सीरीज जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने अपने सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. यह T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था.

Read More
{}{}