trendingNow12690729
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'...तो प्लेन में बैठाते क्यों हो', एयरपोर्ट पर डेविड वॉर्नर के साथ हो गया ऐसा बर्ताव! सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए बर्ताव के लिए एयर इंडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है. डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई देरी पर अपनी निराशा जाहिर की है.

'...तो प्लेन में बैठाते क्यों हो', एयरपोर्ट पर डेविड वॉर्नर के साथ हो गया ऐसा बर्ताव! सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
Tarun Verma |Updated: Mar 23, 2025, 08:31 AM IST
Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए बर्ताव के लिए एयर इंडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है. डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई देरी पर अपनी निराशा जाहिर की है. डेविड वॉर्नर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि विमान में चढ़ने के बाद उन्हें पता चला कि उसमें कोई पायलट ही उपलब्ध नहीं है. इसके कारण उन्हें विमान में घंटों इंतजार करना पड़ा.

एयरपोर्ट पर डेविड वॉर्नर के साथ हो गया ऐसा बर्ताव!

डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की आलोचना की है. डेविड वॉर्नर के मुताबिक एयरलाइन ने कथित तौर पर उनके और उनके साथी यात्रियों को बिना किसी पायलट के विमान में चढ़ा दिया. 38 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एयरलाइन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है. डेविड वॉर्नर ने लिखा, 'हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों विमान में इंतजार किया. यह जानते हुए कि आपके पास फ्लाइट में कोई पायलट नहीं है, तो आप यात्रियों को क्यों चढ़ाते हो.'

IPL में कोई भी खरीददार नहीं मिला

बता दें कि डेविड वॉर्नर को इस साल IPL में कोई भी खरीददार नहीं मिला. डेविड वॉर्नर IPL 2025 में नहीं खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर को हालांकि 'द हंड्रेड' के नए सीजन में खेलने के लिए लंदन स्पिरिट द्वारा ड्राफ्ट किया गया है. डेविड वॉर्नर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी खेलेंगे, जहां वह कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिन्होंने उन्हें 2025 के ड्राफ्ट में चुना था.

फ्रैंचाइजी टूर्नामेंटों में खेल रहे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था. डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया था. डेविड वॉर्नर ने उसी साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने वनडे करियर को भी विराम दे दिया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद, वह दुनिया भर के फ्रैंचाइजी टूर्नामेंटों में अपनी क्लास का प्रदर्शन जारी रखते हैं. डेविड वॉर्नर ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2023) और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) और 2021 टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है.

Read More
{}{}