trendingNow12520845
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का क्रेज, 10 साल की बच्ची का कमाल, रवि शास्त्री-ब्रेट ली और माइकल वॉन का लिया इंटरव्यू

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का काउंटडाउन शुरू है. 22 नवंबर को पहला मुकाबला पर्थ में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच स्टेडियम के बाहर का क्रेज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का क्रेज, 10 साल की बच्ची का कमाल, रवि शास्त्री-ब्रेट ली और माइकल वॉन का लिया इंटरव्यू
Rohit Raj|Updated: Nov 19, 2024, 01:12 PM IST
Share

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का काउंटडाउन शुरू है. 22 नवंबर को पहला मुकाबला पर्थ में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी बीच स्टेडियम के बाहर का क्रेज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पर्थ में जगह-जगह भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बैनर लगा है. वहां के अखबार विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टीवी पर हिंदी में कमेंट्री होगी.

10 साल की बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल

हाल के समय में दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच काफी बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के फैंस और वहां की मीडिया इसे काफी ज्यादा तवज्जो दे रही है. भारत ने वहां लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. इसके बाद से ऐसा हुआ है. इसी बीच, एक 10 साल की बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसने भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली सहित कई दिग्गजों का इंटरव्यू लिया.

ये भी पढ़ें: ​धोनी-युवराज से लेकर मिचेल स्टार्क तक, हर बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर की बेटी ने लिया इंटरव्यू

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर की छोटी बेटी इवी माए ब्रॉडकास्ट मीडिया में अपने भविष्य के करियर की तैयारी कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट शुरू होने से कुछ दिन पहले इवी ने कुछ दिग्गजों का इंटरव्यू लिया. वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ''इवी फिर से खेल के कुछ दिग्गजों और ब्रॉडकास्टरों का इंटरव्यू लेने के लिए वापस आ गई है. क्रिकेट की गर्मी आ गई है.''

 

 

दिग्गजों से की बात

वार्नर ने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें इवी शास्त्री, एलन बॉर्डर, ब्रेट ली, माइकल वॉन और कमेंटेटेर हर्षा भोगले जैसे दिग्गजों से बात कर रही हैं और उनके साथ पोज दे रही हैं. इवी का जन्म 11 सितंबर 2014 को हुआ था. वार्नर ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Perth Pitch Report: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बिछाया जाल, डराने वाली है पर्थ की पिच, सामने आई तस्वीर

हैट्रिक लगाने पर टीम इंडिया की नजर

भारत ने पांच मैचों के दौरे की शानदार तैयारी की है. हालांकि, उसे घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद टीम इंडिया को कमजोर नहीं माना जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित अपने शीर्ष बल्लेबाजों के खराब फॉर्म के अलावा टीम फिटनेस संबंधी चिंताओं से भी जूझ रही है. टीम इंडिया वहां सीरीज जीत में हैट्रिक लगाने उतरेगी. उसने 2018-19 और 2020-21 में जीत हासिल की थी.

Read More
{}{}