trendingNow12219953
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

DC vs GT: ऋषभ पंत की पारी, मिलर-सुदर्शन पर पड़ी भारी, दिल्ली के सामने फि फेल हुई गुजरात

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने गुजरात के शेर एक बार फिर ढेर नजर आए हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने गुजरात पर फिर हावी नजर आई है. दिल्ली ने गुजरात पर 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में पंत ने कप्तानी पारी खेल गुजरात की कमर तोड़ी.

DC vs GT
DC vs GT
Kavya Yadav|Updated: Apr 24, 2024, 11:58 PM IST
Share

DC vs GT IPL 2024: दिल्ली के खिलाफ गुजरात की टीम पिछले मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई थी. लेकिन जब दोनों टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने आई तो फैंस ने दांतो तले उंगली दबा ली. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने 5 रन से इस जंग को जीत लिया. दिल्ली ने आईपीएल 2024 की चौथी जीत दर्ज की है. मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत ने बल्ले से अपना डंका बजाया. जवाबी कार्यवाही में डेविड मिलर और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों ने दिल्ली का सांसे अटका दी थी. 

गुजरात ने की गेंदबाजी

गुजरात की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया था. पॉवर प्ले के अंदर टीम ने तीन विकेट भी हासिल कर लिए थे जो कि संदीप वारियर के हाथ लगे. लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल गुजरात के सामने दीवार बन गए. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. अक्षर पटेल ने 43 गेंद में 5 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 66 रन की तेज तर्रार पारी खेली. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत आखिरी तक डटे रहे. महज 43 गेंद में पंत ने 8 छक्के जमाए और 5 चौके. उन्होंने 88 रन की नाबाद पारी खेल स्कोरबोर्ड पर 224 रन टांग दिए.

गुजरात नहीं ले पाई बदला

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली की टीम ने गुजरात को धूल चटाई है. पिछले मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को महज 89 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था. जवाबी कार्यवाही में दिल्ली की टीम ने लगभग 14 ओवर रहते जीत दर्ज कर ली थी. अब देखना होगा कि गुजरात की टीम दिल्ली से मिले इन जख्मों को कैसे भरने में कामयाब होती है.

शुभमन गिल फ्लॉप

बल्लेबाजी के लिहाज से गुजरात की शुरुआत बेहद खराब तरीके से हुई. टीम के कप्तान शुभमन गिल ने महज 6 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद ऋद्धिमान साहा और साई सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि, साहा का विकेट दिल्ली को 39 रन के स्कोर पर मिल गया. लेकिन साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन ठोक मैच में जान डाल दी. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने 11 गेंद में 21 रन ठोक दिल्ली की सांसे अटका दी थी. लेकिन आखिरी गेंद पर जब 5 रन की दरकार थी, तो राशिद बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे और जीत दिल्ली के हाथ लगी.

 

Read More
{}{}