trendingNow12693289
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

DC vs LSG: आखिरी ओवर में आशुतोष ने बना लिया था ये प्लान, ऋषभ पंत को यूं दे दिया गहरा घाव

DC vs LSG IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत में युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा और विपराज निगम का बड़ा योगदान रहा. दोनों ने लगभग हारे हुए मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई.

DC vs LSG: आखिरी ओवर में आशुतोष ने बना लिया था ये प्लान, ऋषभ पंत को यूं दे दिया गहरा घाव
Rohit Raj|Updated: Mar 25, 2025, 10:06 AM IST
Share

DC vs LSG IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत में युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा और विपराज निगम का बड़ा योगदान रहा. दोनों ने लगभग हारे हुए मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में जब आशुतोष के साथ जब मोहित क्रीज पर थे तो फैंस की धड़कनें बढ़ी हुई थीं. एक भी विकेट गिरने का मतलब था कि दिल्ली हार जाती. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और दोनों ने मिलकर टीम की नैया पार लगा दी.

आखिरी ओवर का रोमांच

लखनऊ ने 210 रन का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम ने 113 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से विपराज और आशुतोष ने 55 रन की साझेदारी की और टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया. विपराज 15 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कोई क्रीज पर टिक नहीं सका. अकेले आशुतोष तेजी से रन बना रहे थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 6 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और सामने गेंदबाजी के लिए बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद आए थे. मोहित पहली गेंद पर बाल-बाल बच गए. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत उन्हें स्टंप नहीं कर पाए. अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया और फिर आशुतोष ने छक्का मारकर मैच को समाप्त किया. वह 31 गेंद पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे.

आशुतोष के मन में था ये प्लान

आशुतोष ने मैच के बाद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने आखिरी ओवर में क्या प्लान दिया था. अशुतोष ने कहा, ''मैं उस समय बहुत सामान्य था और खुद से कहा कि अगर वह एक सिंगल लेता है, तो मैं इसे छक्के के साथ खत्म कर दूंगा. मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था. मुझे वहां रहना बहुत अच्छा लगा और मेरी मेहनत रंग लाई.''

ये भी पढ़ें: Video: आशुतोष शर्मा ने पहले हार के जबड़े से छीनी जीत, फिर स्पेशल सेलिब्रेशन, इस दिग्गज को डेडिकेट किया अवॉर्ड

दबाव में कैसी थी मानसिकता?

दबाव की स्थिति में अपनी मानसिकता के बारे में पूछे जाने पर 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "बस मूल बातों का पालन करें और अपनी क्षमता पर विश्वास करें. मैं सिर्फ प्रक्रिया का पालन कर रहा था और खेल को जितना संभव हो उतना गहरा ले जाना चाहता था. मेरी योजना स्लॉग ओवरों में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने की थी कि मैं 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं.''

ये भी पढ़ें: घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए 'राजा' की कहानी

केविन पीटरसन की तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बोलते हुए आशुतोष ने कहा, "मैंने पिछले सीजन से अच्छी चीजें और सकारात्मक चीजें ली हैं. यह सुनिश्चित किया है कि मैं इस साल खुद को बेहतर तरीके से लागू करूं. मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं गलतियों को न दोहराऊं और मैं घरेलू क्रिकेट में जो किया उसे लागू कर रहा हूं. ड्रेसिंग रूम में केपी जैसे दिग्गज का होना अच्छा है. मैं हमेशा उनसे बल्लेबाजी के बारे में बात करने और उनके अनुभवों से सीखने के लिए तैयार हूं.''

Read More
{}{}