trendingNow12224923
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

DC vs MI: 22 साल के बैटर ने मुंबई को दिखाए तारे, खलील के सामने रोहित-सूर्या फेल, दिल्ली की लगातार दूसरी जीत

DC vs MI: आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई की हालत बद से बद्तर होती नजर आई है. 9वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को उसके घर में जीत की उम्मीद से टक्कर देने उतरी. लेकिन इस मुकाबले में दिल्ली ने होम ग्राउंड पर अपना जलवा बरखरार रखा है, टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की.  

Jack Frazer
Jack Frazer
Kavya Yadav|Updated: Apr 27, 2024, 07:51 PM IST
Share

DC vs MI: आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई की हालत बद से बद्तर होती नजर आई है. 9वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को उसके घर में जीत की उम्मीद से टक्कर देने उतरी. लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज आउट ऑफ सिलेबस नजर आए. दिल्ली ने इस मैच में अपना 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली ने आईपीएल के इतिहास में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया, लेकिन यह जेक फ्रेजर की बल्लेबाजी से मुमकिन हुआ. 22 साल के इस बल्लेबाज ने घातक अंदाज में बल्लेबाजी की. नतीजा है कि मुंबई को 10 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 

ऐसा था फ्रेजर का तूफान

आईपीएल 2024 की शुरुआत में फ्रेजर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिख रहे थे. लेकिन पिछले मैच में कप्तान पंत ने उन्हें ओपनिंग कराने का फैसला कर लिया. बतौर ओपनर पहले मैच में फ्रेजर कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन मुंबई के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने विध्वसंक पारी खेल दी. फ्रेजर ने पहले महज 15 गेंद में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका, उसके बाद 5वें गियर में बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 27 गेंद में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की आतिशी पारी खेली. पीयूष चावला ने उनका विकेट लेकर राहत दिलाई और क्रिस गेल की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. 

ट्रिस्टन स्टब्स ने किया बूस्ट

फ्रेजर के बाद साई होप ने भी 5 छक्कों की मदद से 41 रन ठोक दिए. भले पंत 29 पर आउट हो गए, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने घातक बैटिंग से समा बांध दिया. पिछले मैच में स्टब्स ने पंत के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में रन ठोके थे. अब इस मैच में भी उन्होंने महज 25 गेंद में 48 रन ठोक टीम को 257 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना कारनामा दिखाना शुरू किया. 

मुंबई ऐसे हुई फेल

दिल्ली के गेंदबाजों ने आते ही फंदा कस लिया. ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने 41 रन की सूझ-बूझ भरी पारी खेली, लेकिन खूंटा गाढ़ने में कामयाब नहीं हो सके. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तिलक ने 32 गेंद में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 63 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. दिल्ली की तरफ से रसीख और मुकेश ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, खलील अहमद ने 2 अहम विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी थी. इस जीत के बाद दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-5 में एंट्री कर चुकी है. 

Read More
{}{}