trendingNow12772037
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PBKS vs DC: रिजवी की तूफानी फिफ्टी... नायर का भी बोला बल्ला, दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से रौंदा

दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 खत्म किया है. दिल्ली ने पंजाब किंग्स को सीजन के अपने आखिरी मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत के हीरो रहे समीर रिजवी और करुण नायर.

PBKS vs DC: रिजवी की तूफानी फिफ्टी... नायर का भी बोला बल्ला, दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से रौंदा
Shivam Upadhyay|Updated: May 25, 2025, 12:54 AM IST
Share

PBKS vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 खत्म किया है. दिल्ली ने पंजाब किंग्स को सीजन के अपने आखिरी मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत के हीरो रहे समीर रिजवी और करुण नायर. प्लेऑफ में जगह बना चुकी पंजाब किंग्स ने न सिर्फ यह मैच गंवाया, बल्कि उसने टेबल टॉपर बनने का गोल्डन चांस भी मिस कर दिया. टीम 13 मैचों के बाद 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस (18 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 15 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रही.

रिजवी-नायर की मैच विनिंग पारियां

पंजाब से मिले 207 रनों का बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए समीर रिजवी और करुण नायर ने मैच विनिंग पारियां खेलीं. केएल राहुल (35) और फाफ डु प्लेसिस (23) ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. इनके आउट होने के बाद तीन नंबर पर आए करुण नायर ने सेदिकुल्लाह अतल (22) के साथ छोटी साझेदारी की और फिर समीर रिजवी से उन्हें बखूबी साथ मिला. रिजवी-नायर ने चौथे विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए दिल्ली की जीत की नींव रखी. नायर ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए. वहीं, रिजवी ने नाबाद फिफ्टी ठोकते हुए 58 रन ठोके. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 चौके शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 18 रन बनाए.

पंजाब की ऐसी रही बैटिंग 

इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा, मार्कस स्टोइनिस ने केवल 16 गेंदों में 44 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. शुरुआती झटकों के बाद जोश इंगलिस (32) और प्रभसिमरन सिंह (28) ने भी तेज रन बटोरे. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए.

पंजाब की नंबर-1 बनने की उम्मीदों को झटका

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार से पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. पंजाब किंग्स को इस हार से महत्वपूर्ण 2 अंक गंवाने पड़े. उनके 13 मैचों में 17 अंक हैं. इस हार के बाद पंजाब किंग्स को अब टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. उसका आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस से है. मुंबई अगर पंजाब को हरा देती है तो अय्यर की टीम तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. अगर पंजाब को जीत मिलती है तो भी उसे आरसीबी के बचे मैच पर निर्भर रहना पड़ेगा. मौजूदा नंबर-1 टीम गुजरात के पास टेबल टॉपर बनकर फिनिश करने का शानदार मौका है. इसके लिए उसे अपने बचे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना है, जिससे उसके 20 अंक हो जाएंगे.

Read More
{}{}