India vs England 5th Test: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय युवा टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में जीत की भीख मांगने पर मजबूर किया. भारत ने आखिरी टेस्ट मैच को 6 रन से जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर रोकी. जीत के हीरो 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज रहे. जिन्होंने एक मास्टर ट्रिक से जीत की इबारत लिख दी. मोहम्मद सिराज चौथे दिन तक कैच छोड़ने के चलते रडार पर थे. लेकिन 5वें दिन सुबह उठकर से पहले उन्होंने ऐसा काम किया, जिसके बाद वह इंग्लैंड पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े. सिराज ने मैच के बाद यह खुलासा किया है.
प्रेशर में थे मोहम्मद सिराज
ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. लेकिन एक कैच छोड़ने के बाद उनके चेहरे पर बारह बज गए थे. हैरी ब्रूक को उन्होंने चौथे दिन महज 19 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया था. जिसके बाद ब्रूक ने इसका फायदा उठाते हुए 111 रन की पारी खेल दी. जिसके चलते जीत का प्रेशर सिराज पर डबल था. उन्होंने पांचवें दिन मैदान में उतरने से पहले ऐसी ट्रिक लगाई कि अकेले ही जीत की इबारत लिख दी. 5वें दिन उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सिराज का खुलासा
मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा, 'कल जो हुआ 19 रन पर हैरी ब्रूक का कैच छूटा और फिर उन्होंने जिस तरह से शतक ठोका. इसके बाद प्रेशर था, लेकिन मुझे पूरा भरोसा था. मैंने सुबह उठा और गूगल पर जाकर एक Believe का इमोजी डाउनलोड करके वॉलपेपर पर लगाया. मुझे पता था मैं कर सकता हूं और गेम चेंजर बन सकता हूं. सीरीज का हर मैच 5वें दिन तक गया और हमें काफी मजा आया.'
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: बैजबॉल की बजी 'बैंड'... बारिश-तूफान टीम इंडिया के लिए 'वरदान', इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत
सीरीज के टॉप विकेट टेकर
मोहम्मद सिराज इस सीरीज के टॉप विकेट टेकर साबित हुए. उन्होंने ओवल टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम किए और पूरी सीरीज में 23 विकेट झटके. 5वें दिन उन्होंने तीन बहुमूल्य विकेट झटके और इंग्लैंड को 35 रन बनाने के लिए तरसा दिया. 5वें दिन का सबसे बड़ा विकेट जेमी स्मिथ का रहा.