trendingNow12866309
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: 1 विकेट लेते ही जीत जाएगी टीम इंडिया! ये अकेला गेंदबाज पार लगा सकता है नैया, 7 विकेट लेकर भरा खौफ

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी कि बारिश-तूफान भारत के लिए वरदान बन गया. रोमांचक मुकाबला अब 5वें दिन होगा, जहां भारतीय गेंदबाजों की नजरें सिर्फ एक बल्लेबाज के विकेट पर होंगी.  

Mohammed Siraj and Prasidh Krishna
Mohammed Siraj and Prasidh Krishna
Kavya Yadav|Updated: Aug 03, 2025, 11:44 PM IST
Share

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी कि बारिश-तूफान भारत के लिए वरदान बन गया. रोमांचक मुकाबला अब 5वें दिन होगा, जहां भारतीय गेंदबाजों की नजरें सिर्फ एक बल्लेबाज के विकेट पर होंगी. ये विकेट लेते ही टीम इंडिया की जीत लगभग कंफर्म हो जाएगी. सिर्फ शुभमन गिल की टीम के पास एक इकलौता गेंदबाज है जो इस बल्लेबाज को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा सकता है. 

जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए महज 35 रन की दरकार है. इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना दिए हैं. लेकिन रोमांच ये है कि भारत को 4 नहीं बल्कि तीन विकेटों की ही दरकार होगी. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स कंधे में चोट की वजह से बैटिंग करने नहीं उतरेंगे. पहली पारी में बॉलिंग के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे. उन्हें चौथे दिन स्टंप्स के बाद आर्म रेस्ट पहने हुए देखा गया. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड पर आते ही हावी हो सकती है. 

सिर्फ इस बल्लेबाज को करना होगा टारगेट

इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाजों की नजरें जेमी स्मिथ पर होंगी जो काफी घातक साबित हुए. उन्होंने इस सीरीज में 40, 44*, 184*, 88, 51, 8, 9 और 8 रन की पारियां खेली हैं. वह इस बार भी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं. लेकिन भारतीय टीम के पास एक ऐसा गेंदबाज है जिसके सामने स्मिथ परेशान नजर आए  हैं. 

ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 4 नहीं 3 विकेटों का खेल.. गड़बड़ाया फिरंगियों की बैटिंग का मेल, फिर जीत की भीख मांगेगा इंग्लैंड?

दो बार हुए आउट

जेमी स्मिथ को यूं तो आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने भी आउट किया है. लेकिन एक गेंदबाज है जो टीम इंडिया की नैया 5वें टेस्ट में पार लगा सकता है. ये प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में स्मिथ को अहम मोड़ पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद 5वें टेस्ट में भी दोनों का सामना हुआ. स्मिथ पहली पारी में महज 8 रन के स्कोर पर कृष्णा की गेंद का शिकार हुए. कृष्णा इस टेस्ट में अभी तक 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

Read More
{}{}