trendingNow12798416
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

AUS vs SA: 2 दिन और 28 विकेट... बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनी लॉर्ड्स की पिच, स्मिथ-हेड भी मांग रहे रनों की भीख

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रोमांच की तरफ रुख कर चुका है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से 218 रन से आगे चल रही है. लॉर्ड्स में मुकाबला खेला जा रहा है जहां दोनों टीमों से तेज गेंदबाजों की तूती बोलती नजर आई जबकि बल्लेबाज रनों के लिए तरसते दिखे.   

kagiso Rabada
kagiso Rabada
Kavya Yadav|Updated: Jun 12, 2025, 11:27 PM IST
Share

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रोमांच की तरफ रुख कर चुका है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से 218 रन से आगे चल रही है. लॉर्ड्स में मुकाबला खेला जा रहा है जहां दोनों टीमों से तेज गेंदबाजों की तूती बोलती नजर आई जबकि बल्लेबाज रनों के लिए तरसते दिखे. 2 दिन के खेल में दोनों टीमें ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखीं और कुल 28 विकेट गिरे. एक तरफ साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा एक्शन में दिखे तो दूसरी तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया. 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 212 रन

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में महज 212 रन बनाए. जिसमें स्टीव स्मिथ के 66 जबकि वेबस्टर के बल्ले से 72 रन की पारियां देखने को मिलीं थीं. अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने पंजा खोला और अपने नाम कई रिकॉर्ड्स लगाए. पारी के खत्म होने तक मैच में पकड़ अफ्रीका की थी, लेकिन किसेपता था कि पैट कमिंस काल साबित होंगे. 

कमिंस ने रचा इतिहास

कप्तान कमिंस भी फाइनल मुकाबले में इतिहास रचने से नहीं चूके. उन्होंने साउथ अफ्रीका में विकेटों की पतझड़ ला दी. कमिंस ने विकेटों का छक्का जमाया. स्टार्क ने दो जबकि हेजलवुड ने एक विकेट अपने नाम किया. कमिंस ने भी फाइनल में 6 विकेट लेकर बतौर कप्तान बड़ा रिकॉर्ड बनाया. जिसके चलते साउथ अफ्रीकी बैटर्स रनों की भीख मांगते रह गए और पूरी टीम 138 के स्कोर पर ढेर हो गई. 

ये भी पढे़ं... गिल नहीं, ये है असली कैप्टेंसी मैटेरियल... ड्रॉप होने पर हरभजन के बयान से खलबली, BCCI से मक्खी की तरह निकाल फेंका

तीसरे दिन हो सकता है चैंपियन का फैसला

5 दिन के टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी के चलते चैंपियन का फैसला तीसरे दिन ही हो सकता है. दूसरी पारी में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी दूसरे दिन के अंत तक अपने 8 बल्लेबाजों को खो दिया है. कगिसो रबाडा और लुंगी एंगीडी ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. इस पारी में स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, एलेक्स कैरी ने 43 रन की पारी खेली और टीम को पटरी पर लौटाया. अब टीम 218 रन से आगे है. साउथ अफ्रीका के लिए टारगेट चेज करना बड़ा चैलेंज होगा. 

Read More
{}{}