trendingNow12700180
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

DC vs SRH: दिल्ली की जीत में स्टार्क-प्लेसिस बने हीरो, काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद लगातार दूसरी बार ढेर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत के रथ पर सवार है. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली इस टीम ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वहीं, हैदराबाद को तीन मैचों में दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

DC vs SRH: दिल्ली की जीत में स्टार्क-प्लेसिस बने हीरो, काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद लगातार दूसरी बार ढेर
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 30, 2025, 07:31 PM IST
Share

DC vs SRH Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की पारी 163 रन पर सिमट गई, जिसके बाद रनों का पीछा करने उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों ने आसानी से जीत दिला दी. दिल्ली की यह सीजन में लगातार दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद की लगातार दूसरी हार. हैदराबाद की टीम तीन मैचों में एक ही जीत दर्ज कर पाई है. दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसिस. विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने छक्का लगाकर मैच पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत की मुहर लगाई.

प्लेसिस-मैकगर्क तूफान, पोरेल ने लगाया विनिंग सिक्स

हैदराबाद से मिले 164 रनों का टारगेट दिल्ली ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. फाफ डुप्लेसिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. प्लेसिस के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा, जिन्होंने 27 गेंदों में 50 रन की पारी खेली. इस दौरान 3 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए. मैकगर्क 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए. तीन नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 18 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच फिनिश किया. उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे. सीजन का पहला मैच खेल रहे केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद के लिए तीनों विकेट जीशान अंसारी ने लिए.

स्टार्क-कुलदीप ने SRH को किया ढेर

SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही. मिचेल स्टार्क (5 विकेट) और कुलदीप यादव (3 विकेट) ने SRH की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. अभिषेक शर्मा रन चुराने की गलतफहमी में मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए. हैदराबाद ने इसके बाद 37 रन तक जाते-जाते अपने चार विकेट गंवा दिए. स्टार्क ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हैड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. ट्रेविस ने 12 गेंदों पर 22 रन में चार चौके लगाए. हैदराबाद को इस नाजुक स्थिति से अनिकेत वर्मा ने हेनरिक क्लासेन के साथ बेहतरीन साझेदारी कर संभाला. अनिकेत ने 41 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली. वहीं, क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. अनिकेत और क्लासेन के बीच दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के टूटने के बाद हैदराबाद अपने विकेट गंवाता चला गया और उसकी पारी 19वें ओवर में सिमट गयी.

दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली

दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली इस जीत के बाद चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. दिल्ली का रनरेट +1.320 है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टेबल में सातवें नंबर पर है.

Read More
{}{}