trendingNow12598520
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

जय शाह के बाद अब बीसीसीआई की नई टीम तैयार, इन दो दिग्गजों की हुई एंट्री

BCCI New Secretary Treasurer: देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निर्विरोध सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया.

जय शाह के बाद अब बीसीसीआई की नई टीम तैयार, इन दो दिग्गजों की हुई एंट्री
Rohit Raj|Updated: Jan 12, 2025, 10:39 PM IST
Share

BCCI New Secretary Treasurer: देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को रविवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निर्विरोध सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया. जय शाह और आशीष शेलार के त्यागपत्र देने के बाद यह दोनों पद रिक्त पड़े थे. सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए. 

जय शाह और आशीष शेलार की जगह पर चुनाव

पिछले महीने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को सचिव पद छोड़ना पड़ा था जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सैकिया असम और भाटिया छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. शाह के एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सैकिया सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारियां निभा रहे थे. वह संयुक्त सचिव थे और अब यह पद रिक्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: खुलासा: बंदूक लेकर कपिल देव को मारने पहुंच गए थे युवराज के पिता, हैरान कर देगा कारण

एसजीएम में शामिल हुए जय शाह

चुनाव अधिकारी एके जोती ने परिणाम घोषित करते हुए कहा, ''पदाधिकारियों के दो पद सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी.'' शाह को बीसीसीआई ने शनिवार को सम्मानित किया था. उनका एसजीएम में भी स्वागत किया गया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एसजीएम के बाद पत्रकारों से कहा कि चुनाव के अलावा बैठक में कुछ भी पेश नहीं किया गया.

 

 

ये भी पढ़ें: 6 मैच में 5 शतक...नहीं थम रहा तिहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर का तूफान, बना दिया महारिकॉर्ड

राजीव शुक्ला ने क्या कहा?

राजीव शुक्ला ने कहा, ''इस बैठक का एक ही एजेंडा (कोषाध्यक्ष और सचिव पद के चुनाव) था. इसलिए एसजीएम में किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई.'' एसजीएम के बाद शुक्ला महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) समिति की बैठक का भी हिस्सा थे. बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, ''डब्ल्यूपीएल स्थलों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्हें जल्द ही घोषित किया जाएगा.''

Read More
{}{}