trendingNow12623252
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Video: असंभव! बाज-सी नजर… चीते जैसे फुर्ती, फील्डर ने 'सुपरमैन' अंदाज में एक हाथ से लपका फ्लाइंग कैच

Dewald Brevis Flying Catch: क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है, यहां कभी भी और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर तहलका मचा रहा है. दरअसल, एक फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर 'सुपरमैन' अंदाज में एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपका है.

Video: असंभव! बाज-सी नजर… चीते जैसे फुर्ती, फील्डर ने 'सुपरमैन' अंदाज में एक हाथ से लपका फ्लाइंग कैच
Tarun Verma |Updated: Jan 30, 2025, 09:19 AM IST
Share

Dewald Brevis Flying Catch: क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है, यहां कभी भी और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर तहलका मचा रहा है. दरअसल, एक फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर 'सुपरमैन' अंदाज में एक हाथ से फ्लाइंग कैच लपका है. फील्डर की चीते जैसे फुर्ती देखकर दुनिया के अरबों फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं. बता दें कि ये कैच साउथ अफ्रीका की धरती पर जारी SA20 2025 लीग में पकड़ा गया है.

'सुपरमैन' अंदाज में एक हाथ से लपका फ्लाइंग कैच

दरअसल, सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच बुधवार को खेले गए SA20 2025 लीग के एक मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के उभरते स्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस अचानक चर्चा में आ गए. डेवाल्ड ब्रेविस अपने एक कैच की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए. एमआई केपटाउन के क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल का हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया.

नजारा देख फैंस के उड़ गए होश

दरअसल, ये वाकया सनराइजर्स ईस्टर्न केप की पारी के दौरान चौथे ओवर का है. इस ओवर में एमआई केपटाउन के लिए तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश गेंद फेंकने के लिए आए. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल ने इस ओवर में कॉर्बिन बॉश की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का ठोकने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े डेवाल्ड ब्रेविस ने हवा में उड़ते हुए एक अद्भुत कैच लपका. डेवाल्ड ब्रेविस के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचाया हुआ है.

क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बना लिया

डेवाल्ड ब्रेविस तो चीते जैसे तेज निकले और उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज तरीके से अपना शिकार भी फंसा लिया. डेवाल्ड ब्रेविस ने यह कैच लपककर क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बना लिया. डेवाल्ड ब्रेविस ने छलांग लगाते हुए नामुमकिन से कैच को मुमकिन बना दिया. इसके बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज टॉम एबेल को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. बता दें कि इस मैच में एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हरा दिया.

Read More
{}{}