trendingNow12766718
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

CSK vs RR: धोनी की कप्तानी भी फेल... राजस्थान से हारकर CSK के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, मंडराया बड़ा खतरा

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. खासकर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली हार के बाद टीम ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी इस सीजन लगातार फेल होती नजर आई.

CSK vs RR: धोनी की कप्तानी भी फेल... राजस्थान से हारकर CSK के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, मंडराया बड़ा खतरा
Shivam Upadhyay|Updated: May 21, 2025, 06:53 AM IST
Share

CSK Shameful Record: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में कुछ भी सही नहीं रहा है. प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी CSK को सीजन के अपने सेकंड लास्ट मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त मिली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी कर लिया. वे आईपीएल इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने के करीब पहुंच गए हैं.

राजस्थान रॉयल्स की जीत से विदाई

राजस्थान रॉयल्स ने अपने अभियान का अंत एक शानदार जीत के साथ किया. उन्होंने अपने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. भले ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन इस जीत ने उन्हें खुशी के पलों के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेने का मौका दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में 6 विकेट रहते ही हासिल कर लिया. यह उनकी सीजन की चौथी जीत थी, जिससे वे अंक तालिका में 9वें स्थान पर रहे.

चेन्नई के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन की 10वीं हार थी. इस हार के बाद वे अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं. यह उनके लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड है, क्योंकि इस टीम ने आईपीएल इतिहास में कभी भी सबसे नीचे रहते हुए फिनिश नहीं किया है. राजस्थान रॉयल्स मे मिली हार से CSK ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. 2022 के बाद पहला और इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है, जब CSK को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 

CSK पर मंडराया ये खतरा

इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने के कगार पर है. 5 बार की चैंपियन टीम के लिए यह एक बेहद शर्मनाक स्थिति है, क्योंकि उन्होंने कभी भी लीग में सबसे नीचे फिनिश नहीं किया है. अगर टीम अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़े अंतर से नहीं जीत पाती है, तो यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा.

धोनी की कप्तानी भी फेल

CSK ने सीजन की शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में की थी, लेकिन उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद कप्तानी एक बार फिर दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई. हालांकि, धोनी का 'जादू' भी इस बार टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को रोकने में नाकाम साबित हुआ. RR से हार के बाद धोनी ने माना कि टीम ने भविष्य की योजना बनाना शुरू कर दिया है और अपनी कमियों को दूर करने पर ध्यान दे रही है. टीम अगले सीजन बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बड़े बदलाव कर सकती है.

Read More
{}{}