trendingNow12600922
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

अजूबा: 3 ओवर और 18 मिनट में शतक... डॉन ब्रैडमैन ने गेंदबाजों के साथ किया था खिलवाड़; आज भी अमर है रिकॉर्ड

Unbreakable Cricket Records: डॉन ब्रैडमैन, यूं तो सभी ने क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में इस नाम के आगे कई रिकॉर्ड्स देखे होंगे. फिर बात चाहे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत की हो या फिर डबल सेंचुरी की. लेकिन हम आपको ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिसमें ब्रैडमैन की प्रचंड फॉर्म देखने को मिली थी.  

Test Cricket
Test Cricket
Kavya Yadav|Updated: Jan 15, 2025, 06:39 AM IST
Share

Unbreakable Cricket Records: डॉन ब्रैडमैन, यूं तो सभी ने क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में इस नाम के आगे कई रिकॉर्ड्स देखे होंगे. फिर बात चाहे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत की हो या फिर डबल सेंचुरी की. लेकिन हम आपको ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जिसमें ब्रैडमैन की प्रचंड फॉर्म देखने को मिली थी. ब्रैडमैन ने एक मुकाबले में महज 18 मिनट में सेंचुरी ठोकी और गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर दिया था. साल 1931 से आज तक तोड़ना तो दूर कोई भी प्लेयर ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं कर पाया है. 

3 ओवर में तूफानी शतक

साल 1931 में डॉन ब्रैडमैन ब्लैकहीथ इलेवन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर तबाही मचा दी थी. उन्होंने लियथो टीम के बॉलर्स के साथ खिलवाड़ कर महज 18 मिनट में शतक ठोक डाला. मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर खत्म होने से पहले ही शतक पूरा कर लिया था. दरअसल, उस दौरान एक ओवर में 8 गेंदे हुआ करती थीं और ब्रैडमैन की सेंचुरी 22 गेंदो में ही आ गई थी. 

ब्रैडमैन के बल्ले से आई डबल सेंचुरी

इस मुकाबले में ब्रैडमैन के बल्ले से डबल सेंचुरी देखने को मिली थी. उन्होंने कुल 256 रन ठोके थे, मजे की बात ये है कि ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन ठोके थे. ब्रैडमैन ने अपनी पारी में 14 छक्के और 29 चौके देखने को मिले थे. ब्रैडमैन की इस पारी ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. 

ये भी पढ़ें.. कभी लाइव स्मोकिंग.. कभी टेक्नोलॉजी फेल, PSL बन गया सर्कस, दुनियाभर में उड़ रही खिल्ली

शानदार रहा करियर

99.9 की औसत से रन बनाने वाले ब्रैडमैन का करियर शानदार रहा. उन्होंने 1928 से लेकर 1848 तक 52 टेस्ट खेले और 6996 रन बनाए. डबल सेंचुरी के मामले में भी ब्रैडमैन की तूती बोलती है. उन्होंने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी ठोकी जबकि 2 बार ट्रिपल सेंचुरी भी जमाई. उनके चमत्कारी रिकॉर्ड्स आज भी क्रिकेट में याद किए जाते हैं और अटूट हैं. 

Read More
{}{}