trendingNow12542508
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

77 साल पुरानी कैप.. मिनटों में करोड़ों की बोली, ब्रैडमैन की 'बैगी ग्रीन' के लिए लग गई होड़

Don Bradman Cap: डॉन ब्रैडमैन, क्रिकेट का वो महान खिलाड़ी जिसका नाम रिकॉर्डलिस्ट में अक्सर टॉप पर नजर आता है. ब्रैडमैन की कुछ चमत्कारी पारियां आज भी चर्चा में रहती हैं. अब उनका नाम एक और रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है, क्योंकि उनकी 'बैगी ग्रीन' कैप बेची गई क्रिकेट की सबसे महंगी वस्तुओं में से एक साबित हुई.   

Don Bradman
Don Bradman
Kavya Yadav|Updated: Dec 03, 2024, 08:07 PM IST
Share

Don Bradman Cap: डॉन ब्रैडमैन, क्रिकेट का वो महान खिलाड़ी जिसका नाम रिकॉर्डलिस्ट में अक्सर टॉप पर नजर आता है. ब्रैडमैन की कुछ चमत्कारी पारियां आज भी चर्चा में रहती हैं. अब उनका नाम एक और रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है, क्योंकि उनकी 'बैगी ग्रीन' कैप बेची गई क्रिकेट की सबसे महंगी वस्तुओं में से एक साबित हुई. माना जाता है कि यह कैप ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई एकमात्र 'बैगी ग्रीन' है, जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. उन्होंने भारत के खिलाफ 1947-48 सीरीज में इसे पहना था.

करोड़ों में लगी बोली

ब्रैडमैन की 'बैगी ग्रीन' टेस्ट कैप 390,000 डॉलर (2.14 करोड़ रुपये) में बिकी. यह नीलामी शुल्क के बाद बढ़कर 479,700 डॉलर (2.63 करोड़ रुपये) हो गई. उन्होंने इस कैप को पहनकर भारत के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचा दिया था. घरेलू धरती पर अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज में उन्होंने 178.75 के अविश्वसनीय औसत से महज छह पारियों में 715 रन ठोक दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बल्ले से तीन शतक जबकि एक डबल सेंचुरी भी देखने को मिली थी.

किसे गिफ्ट में मिली थी कैप?

नीलामी का प्रबंधन करने वाले बोनहम्स ने टोपी को एक दुर्लभ कलाकृति और ब्रैडमैन के शानदार करियर से सीधा संबंध बताया. फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह टोपी ब्रैडमैन ने भारतीय दौरे के प्रबंधक पंकज "पीटर" कुमार गुप्ता को गिफ्ट के रूप में सौंपी थी. महज 10 मिनट से पहले ही इस कैप पर बोली 2 करोड़ के पार चली गई.

ये भी पढ़ें.. अजूबा: 95 गेंद, 4 विकेट और 5 रन, घातक गेंदबाज के सामने रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, 66 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

ब्रैडमैन के नाम सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी

मॉडर्न क्रिकेट में डबल सेंचुरी आम बात हो चुकी है. टेस्ट क्रिकेट में हर तीसरे-चौथे मैच में डबल सेंचुरी देखने को मिलती है. वावजूद इसके कोई भी ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के करीब भी नजर नहीं आया है. उनका सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड आज भी कायम है. उन्होंने अपने 52 टेस्ट के करियर में 12 डबल सेंचुरी ठोकी हैं. इसके अलावा भी ब्रैडमैन के नाम कई रिकॉर्ड हैं. उन्हें "द डॉन" के रूप में जाना जाता है. साल 2001 में 92 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

Read More
{}{}